नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अपनी एक्टिंग स्किल से लोगों के दिलों पर एक अलग छाप बना चुकीं शायोनी (Sayani Gupta) गुप्ता जल्द ही एक अनोखे किरदार में नजर आने वाली हैं। इस बार शायोनी ITV पर प्रसारित ब्रिटिश मेडिकल ड्रामा 'डी गुड कर्मा हॉस्पिटल' के जरिए इंटरनेशनल स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाने जा रही हैं।
इस सीरीज में शायोनी नर्स ज्योति के किरदार में नजर आएंगी जो अंततः एक एसिड हमले का शिकार होती है। यह सीरीज, जिसे 2018 में शूट किया गया था, इसमें कुछ ट्रैक हैं, जिनमें से एक शायोनी के कैरेक्टर ज्योति का अनुसरण करते हैं, जिसे हमले के बाद सर्जरी और चिकित्सा प्रक्रिया के 17 रिकंस्ट्रक्शन स्टेज से गुजरना पड़ता है। इस तरह एक खूबसूरत लड़की की जिन्दगी पीड़ा और दर्द में बदल जाती है।
कई ब्रिटिश कलाकार आएंगे नजर इस सीरीज का सेट केरल के एक अस्पताल में स्थापित किया गया और तीन महीने में इस सीरीज की शूटिंग पूरी की गई। इस शो में अमांडा रेडमैन, जेम्स फ्लॉयड, नील मॉरिस, निम्मी हरसगामा सहित कई अन्य ब्रिटिश कलाकार नजर आएंगे |
शायोनी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कही ये बात अभिनेत्री शायोनी गुप्ता अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहती हैं कि, 'इस सीरीज के लिए मुझे कई ओडिशन्स देने पड़े, पर मैं इस बात की शुक्रगुजार हूं कि इस सीरीज में जो किरदार मैंने किया है वो हमेशा यादगार रहेगा। इसकी शूटिंग के दौरान जो ब्रिटिश एवं श्रीलंकन क्रू हमारे साथ काम कर रहा था, वो सब सच में लाजवाब थे। मेरे बहुत से सीन्स अमंडा रेडमेन और निम्मी हर्सगमा इन प्रतिभाशाली लोगों के साथ चित्रित किए गए हैं। इन मंझे हुए लोगों से बहुत कुछ सीखने को मिला।
फिलिप जॉन और जॉन मॅकी, इन दोनों उम्दा निर्देशकों ने इस सीरीज का निर्देशन किया है । एसिड अटैक विक्टिम की वास्तविकता दिखाने के लिए सर्जिकल प्रोस्थेटिक्स की मदद लेनी पड़ी। बाफता (BAFTA) के प्रोस्थेटिक के जीनियस एवं विनर रहे डेव्ही जोनस और एबी इनका काम जरुर सराहा जाना चाहिए। इस सीरीज के शूट की जिम्मेदारी ग्रेहम फ्रेम जैसे सीनियर और एक प्रतिष्ठित सिनेमैटोग्राफर के कंधों पर थी। उनके इतने साल के अनुभव से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। इस सीरीज के प्रोड्यूसर ट्रेवर और रोसमेरी इन दो लोंगो ने मेरा बहुत खयाल रखा। इस सीरीज के लिए मैंने जितने भी दिन शूट किए वो मुझे हमेशा याद रहेंगे और मैं इनका शुक्रिया करती हूं।'
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर डीयू विधि संकाय के छात्रों की...
योगी सरकार के मंत्री के खिलाफ गैर जमानती वारंट, 10 को कोर्ट में पेश...
संसद निष्क्रिय हो गई है; लोकतंत्र ‘सांस लेने के लिए संघर्ष’ कर रहा:...
गुजरात में केजरीवाल ने कीं आदिवासियों के लिए कई घोषणाएं
Review : आलिया, विजय, शेफाली की दमदार एक्टिंग, घरेलू हिंसा के मुद्दे...
डीसीपीसीआर जर्नल का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों पर फोकस करना :...
15 अगस्त विशेष: नारे, जिन्होंने आजादी में दिया अहम योगदान
दिल्ली के LG का बड़ा एक्शन, IAS ऑफिस गोपी कृष्ण सहित 11 अधिकारी...
Ex- LG बैजल की मंजूरी से बनी थी नई शराब पॉलिसी- मनीष सिसोदिया
CWG 2022: कुश्ती में भारत का स्वर्णिम अभियानः बजरंग, दीपक और साक्षी...