Saturday, Jun 10, 2023
-->
see dabangg dubai tour in jacqueline fernandez new blog

जैकलीन फर्नांडिस के नए ब्लॉग में देखिए 'दबंग दुबई टूर' की झलक

  • Updated on 11/29/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'दबंग' का धमाकेदार टूर देश और विदेश में सभी प्रशंसकों के लिए एक यादगार और मजेदार अनुभव की तरह होता है। जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) अपने दबंग शो के साथ हर बार प्रशंसकों को अपने चार्टबस्टर गानों पर थिरकने के लिए मजबूर कर देती हैं, ऐसे में अभिनेत्री ने अपने नए व्लॉग के साथ शो में लगने वाली मेहनत की एक झलक साझा की है।

बीते दिन रॉयल लुक में सजी-धजी जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट के जरिये एक नए व्लॉग की घोषणा की थी। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए अभिनेत्री ने साझा किया,Arabian nights Dabangg Dubai vlog coming up!!🌟 #dabanggtourdubai @shaanmu @chandiniw @falgunishanepeacockindia @pause_world".

जब केटी पेरी ने कॉन्सर्ट के बीच में की अपनी दोस्त जैकलीन फर्नांडिस की तारीफ

दबंग दुबई वीडियो में प्रशंसकों को प्रेस कॉन्फ्रेंस, टेक्निकल रिहर्सल इत्यादि की झलक से रूबरू करवाया गया है। यही नहीं, रिहर्सल के दौरान अभिनेत्री के नन्हे प्रशंसकों उन्हें देखने और उनसे मिलने का मौका मिला।

जैकी ने अपने व्लॉग में शो को पेश करने के लिए लगने वाली मेहनत से रूबरू करवाया है जहाँ कॉस्ट्यूम से ले कर मेकअप, एक्सेसरीज और टेक्निकल रिहर्सल तक, सब चीज़ों पर बेहद बारीकी से ध्यान देना पड़ता है। शो का वेन्यू चकाचक भरा हुआ था और जैकलीन ने तीन परफॉर्मेंस के साथ शो की शुरुआत की, जहाँ सबसे पहले जैकी ने बिना रुके एक सोलो परफॉर्मेंस के साथ सभी का दिल जीता और फिर सलमान व पूरी टीम के साथ स्टेज पर रंग जमाया।

जैकलीन फर्नांडीज ने बॉलीवुड में एक दशक किया पूरा, बी-टाउन में अपने सफर से जुड़ी यादें की ताजा!

इस दौरान अभिनेत्री पिंक शिमर, गोल्डन और व्हाइट ऑउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थी और जैकी का यह कातिलाना अंदाज़ देखने के बाद प्रशंसक एक बार फिर उनकी खूबसूरती के मुरीद हो गए है। हालांकि, अभिनेत्री ने अतीत में ऐसे कई शो और इवेंट किए हैं, लेकिन बावजूद इसके वह मंच पर जाने से पहले वह काफी घबराई हुई थीं।

जब जैकलीन ने सलमान खान के साथ किया मुन्नी बदमान पर डांस, Video हुआ वायरल

जब से अभिनेत्री ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है, तब से वह अपने जीवन से जुड़ी झलक और सकारात्मक ऊर्जा अपने प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती है। जैकलीन सबसे प्रभावशाली अभिनेत्रियों में से एक है और दुनिया भर में प्रशंसकों की पसंदीदा है। जैकी ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय पॉप सेंसेशन कैटी पेरी के पहले भारतीय दौरे में उनके लिए एक परफ़ेक्ट होस्ट की भूमिका निभाई थी। आगामी प्रोजेक्ट की बात करें तो, जैकलीन जल्द नेटफ्लिक्स ओरिजनल 'मिसेज सीरियल किलर' में नजर आएंगी।

comments

.
.
.
.
.