Sunday, Jun 04, 2023
-->
see-in-video-kareena-confessing-she-wanted-to-date-rahul-gandhi

करीना का खुलासा! राहुल गांधी को करना चाहती थीं डेट, देखें Video

  • Updated on 6/20/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि राहुल गांधी के राजनीति में आने से पहले से ही लड़कियां उनकी दीवानी थी। अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हाथ में देश की सबसे पुरानी पार्टी की कमान है। लेकिन वो निजी जिंदगी में अभी अकेले हैं। हालांकि कई लड़कियां उनकी दीवानी रही हैं लेकिन उनके साथ का मौका अभी तक किसी को नहीं मिला।

लेकिन हैरानी की बात है कि इस लिस्ट में एक अभिनेत्री भी शामिल हैं। राहुल गांधी पर बॉलीवुड की 'हिरोइन' और नवाब सैफ अली खान पटौदी की बेगम करीना कपूर खान भी एक समय पर फिदा थीं। इस बारे में खुलासा भी खुद करीना कपूर खान ने ही किया है।

असल जिंदगी में इन चीजों का शौक रखती हैं 'Femina Miss India' की Winner अनुकृति वास

वैसे तो करीना शादी से पहले कई अभिनेताओं को डेट कर चुकी हैं। लेकिन उनकी ख्वाहिश थी कि वो एक बार राहुल गांधी को डेट करें, उनसे बातें करें और उन्हें जानें। ये खुलासा करीना ने 2002 में एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

दरअसल 2002 में करीना मशहूर चैट शो 'रॉन्डिवू विद सिमी ग्रेवाल' का हिस्सा बनीं थीं। तब सिमी ग्रेवाल ने उनसे सवाल किया था कि वो दुनिया में किसे एक बार डेट करना चाहती हैं? 

बजट से 100 गुना ज्यादा कमाने वाली इस फिल्म को देखकर दर्शक स्क्रीन पर फेंकते थे फूल और चावल

इस बात का जवाब देते हुए करीना ने कहा था कि क्या मुझे यह कहना चाहिए, मैं उन्हें जानना चाहती हूं, यह विवादास्पद है...राहुल गांधी। करीना ने कहा था उनमें कुछ बात है। मैं मैग्जीन में जब भी उनकी तस्वीरें देखती हूं यही सोचती हूं कि इनके साथ बातें करना कैसा रहेगा। मैं फिल्मी खानदान से ताल्लुक रखती हूं। वहीं राहुल गांधी के परिवार की कई पुश्तें राजनीति से जुड़ी रही हैं। ऐसे में उनके साथ बातें करना दिलचस्प रहेगा।

इस इंटरव्यू का वीडियो शो की होस्ट और मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर है। 

देखें वीडियो-

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.