Sunday, Sep 24, 2023
-->
seeing alia bhatt in met gala, the fan became uncontrollable, the actress reacted like this

Video: मेट गाला में Alia Bhatt को देख बेकाबू हुआ फैन, एक्ट्रेस ने किया ऐसे रिएक्ट

  • Updated on 5/2/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस साल मेट गाला 2023 में अपना डेब्यू किया है। इस इवेंट में एक्ट्रेस ऑल व्हाइट लुक में पहुंची। आलिया की खूबसूरती देख किसी की भी आंखे उनसे नहीं हटी। इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन आलिया से अपने प्यार का इजहार कर रहा है। 

 

आलिया के देख फैन चिल्लाया I love You
दरअसल, वायरल वीडियो में आलिया इवेंट से बाहर निकलती नजर आ रही हैं। इस दौरान फैंस की भीड़ आलिया को देखने के लिए खड़ी होती है। इन्हीं में से एक फैन चिल्लाकर एक्ट्रेस को आई लव यूं बोल देता है। जिसका जवाब भी आलिया ने बड़े ही खूबसूरती से दिया है। आलिया रिप्लाई में फैन को आई लव यू टू कहते हुए सुनी जा सकती हैं। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। 

gorgeous is alia bhatt's middle namepic.twitter.com/5JAnNkYgwe

— 𓅪 (@alfiyastic) May 1, 2023 ckquote class="twitter-tweet">

gorgeous is alia bhatt's middle namepic.twitter.com/5JAnNkYgwe

— 𓅪 (@alfiyastic) May 1, 2023

 

आलिया के लुक की हो रही तारीफ
बता दें कि, आलिया ने इस इवेंट के लिए बेहद खास और खूबसूरत व्हाइट कलर का गाउन पहना हुआ था। जो पूरी तरह से मोतियो से सजा हुआ था। इस आउटफिट को फेमस डिजाइनर प्रबल गुरूंग ने डिजाइन किया है। इस लुक में आलिया बेहद खूबसूरत लगी है। हर तरफ एक्ट्रेस के आउटफिट की तारीफ हो रही हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.