Saturday, Sep 23, 2023
-->
seeing south superstar dhanush baba ramdev understood the fans

साउथ के इस सुपरस्टार को देख बाबा रामदेव समझ बैठे फैंस, देखें Video

  • Updated on 5/29/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुपरस्टार धनुष हिंदी फिल्मों के साथ साउथ की फिल्मों में भी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। फैंस उनकी हर फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में धनुष अपनी अपकमिंग फिल्म लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में एक्टर को मुंबई एयरपोर्ट पर एकदम अलग अवतार में स्पॉट किया गया। इस दौरान धनुष को पहचानना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। 

सुपरस्टार धनुष को देख बाबा राम देव समझ बैठे फैंस
बता दें कि धनुष को एयरपोर्ट पर लंबे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ स्पॉट किया। एक्टर को इस लुक में देखकर उनके फैंस उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि 'मुझे लगा कि बाबा रामदेव कपड़े पहनकर आए हैं।' एक दूसरे यूजर ने लिखा कि 'मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि बाबा रामदेव की बायोपिक बनने वाली है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'रियल आईडी से आओ बाबा राम देव'। इसी तरह अन्य यूजर्स भी एक्टर के नए लुक को देखकर हैरान हो रहे हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इससे पहले भी धनुष ने अपने इंस्टाग्राम पर सेम लुक में कुछ तस्वीरें शेयर की थी। जिसे एक्टर ने वाथी प्रोमोशन स्टाइल बताया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर की फिल्म 'वाथी' (Vaathi) फरवरी में रिलीज हुई थी।  वेंकी अटलुरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक्टर के साथ संयुक्ता मेनन भी नजर आईं थी। अब एक्टर जल्द ही सामंथा के साथ 'SIR' फिल्म में नजर आएंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.