नई दिल्ली,टीम डिजिटल। सीमा पाहवा काफी वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं। वे हमेशा अपनी एक्टिंग से लोगों को दंग कर देती हैं। बात इमोशनल सीन की हो या कॉमेडी की वे हर रोल को बखूबी से निभाती हैं। लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस अपने एक बयान के चलते सुर्खियों में है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने बारे में कई दिलचस्प बातें बताईं।
एक्ट्रेस से एक इंडटव्यू में पूछा गया है कि क्या वे सिगरेट पीती हैं? जिसके बाद एक्ट्रेस ने हैरान करने वाला जवाब दिया। एक्ट्रेस ने कहा, ''मैं धूम्रपान नहीं करती, लेकिन ऐसी लड़कियां पसंद हैं। मुझे पता नहीं क्यों लड़कियों के हाथ में सिगरेट बहुत अच्छी लगती है। जब वे धूम्रपान करते हुए बात करती हैं तब वह विजुअल मुझे बहुत अच्छा लगता है। उनकी आवाज भी बेस में चली जाती है। मुझे लड़कियों के हाथ में सिगरेट अच्छी लगती है।”
इसी के चलते सीमा ने बताया कि एक समय ऐसा था जब उन्हे अपने पर्स में सिगरेट के पैकेट रखने का शौक चढ़ गया था। “पता नहीं उन दिनों कौन सी थी, जिसमें लॉन्ग की खुशबू आती थी। उसका मैंने पैकेट रखना शुरू कर दिया था पर्स में ताकि जब मैं पर्स खोलूं तो गिरे और लोगों को लगे कि कोई बात है मुझमें। मैं बांट दिया करती थी लड़कों में जो भी साथ थे मेरे। एक-दो कश लिए, लेकिन कुछ मजा नहीं आया।”
वर्क फ्रंट की बात करें सीमा पाहवा पिछली बार फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में नजर आई थी। सीमा पहवा को टीवी की दुनिया में पहचान दूरदर्शन के हम लोग से मिली थी। टीवी की दुनिया के अलावा सीमा कई सुपरहिट फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं, जिनमे बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, दम लगा के हईशा, ऑल इज वेल आदी शामिल है।
जनगणना, परिसीमन के पहले ही लागू किया जाए महिला आरक्षण कानून :...
समाजवादी पार्टी ने कहा - महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ नहीं लेकिन....
महिला आरक्षण विधेयक : AAP सांसद संदीप पाठक ने मोदी सरकार की नीयत पर...
यूपी के बाद PM मोदी मप्र में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे...
Exclusive Interview: जवान में निभाया अहम किरदार फिर भी ऑडियंस की तरह...
परिवारों पर कर्ज का बोझ हुआ दोगुना, बचत हुई आधी : SBI रिसर्च
टाटा समूह के स्वामित्व वाली Air India के उड़ान सुरक्षा प्रमुख को DGCA...
केजरीवाल आवास पुनर्निर्माण विवाद: PWD अधिकारियों को कैट का रुख करने...
लॉन्च हुआ सबसे हल्का स्मार्टफोन Motorola Edge 40 Neo, खासियत से भरपूर...
PM मोदी वाराणसी का करेंगे दौरा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की...