Thursday, Sep 21, 2023
-->
seema pahwa like girls who smoke cigarettes

Seema Pahwa: ‘सिगरेट पीने वाली लड़कियां पसंद हैं’ आखिर क्यों कही एक्ट्रेस ने ऐसी बात! जानिए वजह

  • Updated on 3/13/2023
  • Author : Diksha Raghuwanshi

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। सीमा पाहवा काफी वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं। वे हमेशा अपनी एक्टिंग से लोगों को दंग कर देती हैं। बात इमोशनल सीन की हो या कॉमेडी की वे हर रोल को बखूबी से निभाती हैं। लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस अपने एक बयान के चलते सुर्खियों में है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने बारे में कई दिलचस्प बातें बताईं।

एक्ट्रेस से एक इंडटव्यू में पूछा गया है कि क्या वे सिगरेट पीती हैं? जिसके बाद एक्ट्रेस ने हैरान करने वाला जवाब दिया। एक्ट्रेस ने कहा, ''मैं धूम्रपान नहीं करती, लेकिन ऐसी लड़कियां पसंद हैं। मुझे पता नहीं क्यों लड़कियों के हाथ में सिगरेट बहुत अच्छी लगती है। जब वे धूम्रपान करते हुए बात करती हैं तब वह विजुअल मुझे बहुत अच्छा लगता है। उनकी आवाज भी बेस में चली जाती है। मुझे लड़कियों के हाथ में सिगरेट अच्छी लगती है।”

इसी के चलते सीमा ने बताया कि एक समय ऐसा था जब उन्हे अपने पर्स में सिगरेट के पैकेट रखने का शौक चढ़ गया था। “पता नहीं उन दिनों कौन सी थी, जिसमें लॉन्ग की खुशबू आती थी। उसका मैंने पैकेट रखना शुरू कर दिया था पर्स में ताकि जब मैं पर्स खोलूं तो गिरे और लोगों को लगे कि कोई बात है मुझमें। मैं बांट दिया करती थी लड़कों में जो भी साथ थे मेरे। एक-दो कश लिए, लेकिन कुछ मजा नहीं आया।”

वर्क फ्रंट की बात करें सीमा पाहवा पिछली बार फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में नजर आई थी। सीमा पहवा को टीवी की दुनिया में पहचान दूरदर्शन के हम लोग से मिली थी। टीवी की दुनिया के अलावा सीमा कई सुपरहिट फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं, जिनमे बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, दम लगा के हईशा, ऑल इज वेल आदी शामिल है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.