Saturday, Jun 10, 2023
-->
Shaadi dot com CEO Anupam Mittal admitted to hospital

Shark Tank India के जज अनुपम मित्तल अस्पताल में हुए भर्ती, ज्यादा एक्सरसाइज करना पड़ा भारी

  • Updated on 3/23/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' के जज अनुपम मित्तल और शादी डॉट कॉम के सीईओ अनुपम मित्तल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक नया अपडेट शेयर किया है। 

अनुपम मित्तल हुए अस्पताल में भर्ती
बता दें कि अनुपम ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को देखकर उनके चाहने वाले अनुपम के लिए परेशान हो गए हैं। शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान रखते हैं। इसके लिए वह जिम और काफी ट्रेनिंग भी करते हैं। लेकिन अब उनकी इसी ट्रेनिग के कारण वह मुसीबत में फंस गए हैं। अनुपम की एक सर्जरी हुई थी जिसके बाद उनके हाथ में सपोर्ट बैंड लगी हुई है।

अनुपम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि "मंजिल जब दूर हो जाए, तो फाइटर बन जाओ। अच्छी शेप के लिए सालों से मेहनत कर रहा था, लेकिन पीछा करने लायक हर चीज , आपको लगता है कि आप करीब-करीब वहां पहुंच गए हैं, इसके बाद आपको ऐसा लगता है कि जीवन आपको फिर वापस उसी जगह धकेल रह है। हम सेटबैक और नॉकआउट के बारे में तो कुछ नहीं कह सकते, लेकिन हम एक चीज कर सकते हैं वो है फिर से उठना और कोशिश करना।" इस पोस्ट के बाद फैंस अनुपम के लिए अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं और उनके जल्दी ठीक होने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं।

comments

.
.
.
.
.