नई दिल्ली (टीम डिजिटल)। गौरी शिंदे के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'डियर जिंदगी' यूएस में 23 नवंबर को ही रिलीज हो चुकी है। इससे पहले गौरी शिंदे श्रीदेवी के साथ 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी हिट फिल्म दे चुकीं हैं। 'डियर जिंदगी' को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, करण जौहर और गौरी शिंदे ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म की कहानी ऐसी है कि आज का यूथ खुद को इससे जोड़ कर देख सकता है।
बिगबॉस के प्रतियोगी स्वामी ओमजी की बढ़ी मुश्किले, जारी हुआ गैर जमानती वारंट
इस फिल्म के कुछ डायलॉग्स पहले ही लोगों की जुबान पर हैं। 'डियर जिंदगी' की कहानी काफी अलग है। अक्सर हम किसी के बारे में लिखते हैं तो उसके नाम के साथ डियर लिखते हैं। ठीक वैसे ही ये फिल्म जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती है।
शाहरुख खान फिल्म में एक कैमियो कर रहे हैं। ऐसा कैमियो जो थोड़ा सा बड़ा है। शाहरुख - आलिया फिल्म के लिए एक न्यू पेयर हैं। दोनों के बीच रोमांस वाला एंगल नहीं है। लेकिन दोनों को साथ स्क्रीन पर देखना बड़ा ही दिलचस्प है।
अपनी कसम पर कायम है फराह खान, करेंगी यूवी का संगीत कोरियोग्राफ
आलिया भट्ट इस फिल्म की जान हैं। महज 23 साल की उम्र में आलिया सबकी फेवरिट बन गई हैं। फिल्म के लोकेशन्स और सिनेमेटोग्राफी कमाल की है। साथ ही फिल्म के बाकी कलाकार जैसे प्रोड्यूसर के रूप में कुणाल कपूर, होटल के मालिक के किरदार में अंगद बेदी और म्यूजिशियन के किरदार को निभाते हुए अली जफर ने ठीक-ठाक अभिनय किया है।
कहानी फिल्म में एक लड़की है कायरा (आलिया भट्ट)। कायरा की जिंदगी में तीन लड़के आते हैं। लेकिन तीनों से उसका ब्रेकअप हो जाता है। फिल्म की कहानी का सबसे अहम किरदार कायरा का ही है जो एक सिनेमेटोग्राफर है और एक परफेक्ट जिंदगी जीना चाहती है। कायरा का सपना खुद की फिल्म डायरेक्ट करना होता है।
इसी बीच उसकी मुलाकात प्रोड्यूसर रघुवेन्द्र (कुणाल कपूर) से होती है। लेकिन किसी वजह से उसकी दोस्ती टूट जाती है।फिर वो सिड (अंगद बेदी) और रूमी (अली जफर) से भी मिलती है। इसके बाद जब वो मुंबई से गोवा शिफ्ट होती है तो उसकी डॉक्टर जहांगीर खान उर्फ जग (शाहरुख खान) से मुलाकात होती है। जो कायरा को जिंदगी जीने का नया नजरिया सिखाते हैं।
अब डॉक्टर जग आलिया को उसकी जिंदगी के कई सवालों को सुलझाने की कश्मकश में खरे उतरते हैं या नहीं ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
बता दे कि फिल्म की कमजोर कड़ी इसकी लेंथ है जो लगभग ढाई घंटे की है। वहीं अगर आप की जिंदगी काफी उलझी हुई है और कुछ नया करना चाहते हैं तो हो सकता है इस फिल्म में आपको जवाब मिले।
राखी सावंत ने यूं बनाया Malaika Arora का मजाक, देखें यह एक मजेदार...
Priyanka Chopra के 'बॉलीवुड छोड़ने' वाले बयान पर उनकी बहन ने किया...
कुछ दलों ने मिलकर ‘भ्रष्टाचारी' बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है:...
पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए के ओम्बड्समैन की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ी
उमेश पाल अपहरण कांड: माफिया और पूर्व सांसद अतीक समेत तीन दोषियों को...
न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर धनखड़, रीजीजू के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा...
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- नफरती भाषणों के मामलों में FIRs के मुताबिक...
इजराइल में जनआक्रोश के आगे झुके PM नेतन्याहू, न्यायिक सुधार किया...
मोदी सरकार ने PAN को Aadhaar से जोड़ने की समयसीमा तीन माह बढ़ाई
अडाणी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, लगातार 11वें दिन भी जारी रहा...