Wednesday, Mar 29, 2023
-->

Review: जिंदगी जीने का तरीका बयां करती हैं 'डियर जिंदगी'

  • Updated on 11/25/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। गौरी शिंदे के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'डियर जिंदगी' यूएस में 23 नवंबर को ही रिलीज हो चुकी है। इससे पहले गौरी शिंदे श्रीदेवी के साथ 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी हिट फिल्म दे चुकीं हैं। 'डियर जिंदगी' को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, करण जौहर और गौरी शिंदे ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म की कहानी ऐसी है कि आज का यूथ खुद को इससे जोड़ कर देख सकता है।

बिगबॉस के प्रतियोगी स्वामी ओमजी की बढ़ी मुश्किले, जारी हुआ गैर जमानती वारंट 

इस फिल्म के कुछ डायलॉग्स पहले ही लोगों की जुबान पर हैं। 'डियर जिंदगी' की कहानी काफी अलग है। अक्सर हम किसी के बारे में लिखते हैं तो उसके नाम के साथ डियर लिखते हैं। ठीक वैसे ही ये फिल्म जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती है।

Navodayatimesशाहरुख खान फिल्म में एक कैमियो कर रहे हैं। ऐसा कैमियो जो थोड़ा सा बड़ा है। शाहरुख - आलिया फिल्म के लिए एक न्यू पेयर हैं। दोनों के बीच रोमांस वाला एंगल नहीं है। लेकिन दोनों को साथ स्क्रीन पर देखना बड़ा ही दिलचस्प है।

अपनी कसम पर कायम है फराह खान, करेंगी यूवी का संगीत कोरियोग्राफ

आलिया भट्ट इस फिल्म की जान हैं। महज 23 साल की उम्र में आलिया सबकी फेवरिट बन गई हैं। फिल्म के लोकेशन्स और सिनेमेटोग्राफी कमाल की है। साथ ही फिल्म के बाकी कलाकार जैसे प्रोड्यूसर के रूप में कुणाल कपूर, होटल के मालिक के किरदार में अंगद बेदी और म्यूजिशियन के किरदार को निभाते हुए अली जफर ने ठीक-ठाक अभिनय किया है। 

Navodayatimesकहानी
फिल्म में एक लड़की है कायरा (आलिया भट्ट)। कायरा की जिंदगी में तीन लड़के आते हैं। लेकिन तीनों से उसका ब्रेकअप हो जाता है। फिल्म की कहानी का सबसे अहम किरदार कायरा का ही है जो एक सिनेमेटोग्राफर है और एक परफेक्ट जिंदगी जीना चाहती है। कायरा का सपना खुद की फिल्म डायरेक्ट करना होता है।

इसी बीच उसकी मुलाकात प्रोड्यूसर रघुवेन्द्र (कुणाल कपूर) से होती है। लेकिन किसी वजह से उसकी दोस्ती टूट जाती है।फिर वो सिड (अंगद बेदी) और रूमी (अली जफर) से भी मिलती है। इसके बाद जब वो मुंबई से गोवा शिफ्ट होती है तो उसकी डॉक्टर जहांगीर खान उर्फ जग (शाहरुख खान) से मुलाकात होती है। जो कायरा को जिंदगी जीने का नया नजरिया सिखाते हैं।

अब डॉक्टर जग आलिया को उसकी जिंदगी के कई सवालों को सुलझाने की कश्मकश में खरे उतरते हैं या नहीं ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

Navodayatimes

बता दे कि फिल्म की कमजोर कड़ी इसकी लेंथ है जो लगभग ढाई घंटे की है। वहीं अगर आप की जिंदगी काफी उलझी हुई है और कुछ नया करना चाहते हैं तो हो सकता है इस फिल्म में आपको जवाब मिले।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.