Saturday, Mar 25, 2023
-->
Shah Rukh Khan addresses Pathaan controversy for first time

'पठान' कॉन्ट्रोवर्सी पर पहली बार बोले शाहरुख खान, कहा- 'हमारा बस एक ही मक्सद है...'

  • Updated on 1/31/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शाहरुख खान (shah rukh khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) ने गदर मचा दिया है। महज 5 दिनों में फिल्म ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर नया रिकॉर्ड बनाया है। ऐसे में पठान की ग्रैंड सफलता के बाद फिल्म की टीम ने मीडिया के साथ इंटरैक्शन करने का फैसला लिया। सोमवार की शाम शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद साथ आए और उन्होंने फिल्म को लेकर कई सारी बातें शेयर की। 

पठान' कॉन्ट्रोवर्सी पर पहली बार बोले शाहरुख खान
इस दौरान शाहरुख ने फिल्म का विरोध करने वाले को भी एक प्यारा सा संदेश दिया। किंग खान ने कहा कि दुनियाभर में जो भी लोग फिल्में बनाते हैं, उन सभी का बस एक ही मक्सद होता है कि वह दर्शकों को खुश कर सकें। फिर चाहे वह नार्थ के लोग हो या साउथ के, कोई किसी के भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता। फिल्मों में बम जो नेगेटिव किरदार निभाते हैं, वह बस आपको एंटरटेन करने के लिए होता है। हम जो भी फिल्मों में कहते हैं, इसका ये मतलब नहीं हैं कि हम किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना चाहते हैं। ये सब बस एंटरटेंनमेंट के लिए हैं। ये सिनेमा है। हम बस लोगों को खुश करना चाहते हैं। 

महज 5 दिनों में 500 करोड़ पार
शाहरुख को लेकर फैंस के बीच गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है। फिल्म के गानों पर लोग सिनेमाघरों में नाचते हुए भी नजर आ रहे हैं। पूरे 4 साल बाद किंग खान को सिल्वर स्क्रीन पर देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं। केवल 5 दिनों में इसने दुनिया भर में 542 करोड़ की कमाई की है। पठान ने केवल पांच दिनों में भारत में 250 करोड़ शुद्ध कमाई का आंकड़ा भी पार कर लिया है और पहले ही बोर्ड पर 280 करोड़ की कमाई दर्ज हो चुकी है! केवल 5 दिनों में 250 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली यह सबसे तेज हिंदी फिल्म साबित हुई है! पठान एकमात्र ऐसी हिंदी फिल्म भी है जिसने चार दिन 50 करोड़+ कलेक्शन किया है और वह भी रिलीज होने के सिर्फ 5 दिनों के भीतर।

comments

.
.
.
.
.