Wednesday, Mar 29, 2023
-->

Video: प्यार करने वाले 'डियर जिंदगी' के नए टीजर को जरूर देखें

  • Updated on 11/15/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। 'डियर जिंदगी' के तीन टेक्स पहले ही जारी हो चुके हैं। चौथे टेक में आलिया भट्ट रो रहीं हैं, दिल टूटने का दर्द वह संभाल नहीं पा रही हैं। वहीं शाहरुख खान बता रहे हैं कि बचपन से एक इंसान को उसकी भावनाओं को व्यक्त करने नहीं दिया जाता और इस वजह से शायद वह प्यार के दर्द को हैंडल नहीं कर पाता है।

Video: 'डियर जिंदगी' के नए वीडियो में कपल्स से नफरत करती दिखीं आलिया

 

शाहरुख इसमें कह रहे हैं, 'रोना, गुस्सा, नफरत कुछ भी खुल के एक्सप्रेस करने नहीं दिया। अब प्यार कैसे एक्सप्रेस करें...।' वहीं आलिया अपना गम भुलाने के लिए 'जस्ट गो टू हेल दिल ' गाने पर पार्टी में डांस करती नजर आ रही हैं।

Dear Zindagi में पाकिस्तानी एक्टर के काम करने को लेकर आलिया ने दिया ये बयान

बता दें कि फिल्म में शाहरुख आलिया भट्ट (कायरा) के लाइफ कोच जहांगीर खान उर्फ जग की भूमिका में नजर आएंगे। गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी 'डियर जिंदगी' में अंगद बेदी, कुणाल कपूर और आदित्य रॉय कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होने वाली है। 

शाहरुख-आलिया की ‘डियर जिंदगी’ का Teaser हुआ रिलीज

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.