Tuesday, May 30, 2023
-->
Shah rukh khan at lata mangeshkar funeral video viral sosnnt

Video: शाहरुख ने लता के पार्थिव शरीर पर मारी फूंक, तो BJP नेता ने पूछा- क्या इन्होंने थूका?

  • Updated on 2/7/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रविवार को स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Funeral) का राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान लता दीदी को आखिरी विदाई देने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ कई राजनेता भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

BJP नेता ने पूछा- क्या इन्होंने थूका
एक तरफ जहां सभी ने लता दीदी को फूल रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी तो वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान (shahrukh khan) ने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर के सामने फातेहा पढ़ा और मास्क हटा कर दुआ फूंकी। ऐसे में कई लोग  शाहरुख के श्रद्धांजलि के तरीके पर सवाल उठा रहे हैं। इनमें से एक बीजेपी नेता अरुण यादव (Arun Yadav) भी शामिल हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर किंग खान का ये वीडियो शेयर करते हुए पूछा कि क्या इसने थूका?

वहीं उनके इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। वीडियो पर लोगों के कई तरह की प्रतिक्रियां आ रही हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अरुण यादव का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, ‘हर रोज ये नफरती चिंटू अपनी नफ़रत को जहालत में छुपाकर अपनी तंग दिली का सबूत देते हैं। शाहरुख तो फिर भी दुआ फूंक रहे हैं पर इन नफ़रती लोगों की मानसिकता इस देश से बाहर थूके जाने लायक ही है।
 

comments

.
.
.
.
.