Sunday, Mar 26, 2023
-->
Shah Rukh Khan danced happily after Natu-Natu won the Best Song Award

नाटू-नाटू को बेस्ट सॉन्ग अवॉर्ड जीतने पर खुशी से नाचे Shah Rukh Khan, ट्वीट कर दी बधाई

  • Updated on 1/11/2023

 नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पिछले साल एसएस राजामौली की रिलीज हुई फिल्म आरआरआर ने इतिहास रच दिया है। 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में साउथ की इस फिल्म ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड में जीत हासिल की है। फिल्म के पॉपुलर सॉन्ग नाटू-नाटू को बेस्ट सॉन्ग कैटगरी में अवार्ड मिला है। जिसके बाद पूरा भारत गर्व से फूल गया है। साउथ से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स इस गर्व के मौके पर फिल्म की टीम को बधाईंया दे रहे हैं। इसी कड़ी में शाहरुख खान ने भी ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है। 

अवॉर्ड जीतने के बाद शाहरुख खान किस कदर खुश हैं इसका अंदाजा आप उनके ट्वीट से लगा सकते हैं। किंग खान ने अपने ट्वीट में लिखा है- 'सर अभी-अभी उठे और गोल्डन ग्लोब्स में आपकी जीत का जश्न मनाते हुए नाटू-नाटू पर नाचना शुरू कर दिया। अभी कई और अवार्ड आने हैं और भारत को इतना प्राउड कराना है।' 

बता दें कि नाटू-नाटू सॉन्ग ने टेलर स्विफ्ट की 'कैरोलिना' व्हेयर द क्रॉडैड्स सिंग, गिलर्मो डेल टोरो के पिनोचियो से 'सियाओ पापा', टॉप गन से लेडी गागा का 'होल्ड माई हैंड': मेवरिक और रिहाना की लिफ्ट मी को पीछे छोड़ अवार्ड अपने नाम किया है। हालांकि, फिल्म बेस्ट नॉन इंग्लिस फिल्म की कैटगिरी में अवार्ड लेने में चूक गई है। 

comments

.
.
.
.
.