Friday, Jun 09, 2023
-->
Shah Rukh Khan is number 1 in hospitality Taapsee Pannu praises of King Khan

Video: मेहमाननवाजी में नबंर 1 हैं शाहरुख खान! तापसी पन्नू ने बांधे किंग खान की तारीफों के पुल

  • Updated on 3/14/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान की एक्टिंग के तो सभी दीवाने हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि रियल लाइफ में किंग खान मेहमाननवाजी के लिए भी नंबर वन माने जाते हैं। ऐसा हम नही कह रहे हैं, ऐसा कहा है एक्ट्रेस तापसी पन्नु ने। 


तापसी पन्नु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस किंग खान की तारीफों के पुल बांधती नजर आ रही हैं। दरअसल, ये क्लीप लल्लनटॉप के न्यूजरूम इंटरव्यू का है। इस इंटरव्यू में तापसी बताती हैं कि, शाहरुख खान से उन्हें उनके मैनेजर ने मिलवाया था। शाहरुख उन्हें नाम से जानते थे। तापसी ने कहा- 'अब जब मुझे पता है कि उन्हें मैं  नाम से याद हूं, ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी।' एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह रात में 11 बजे पार्टी से घर निकल रही थीं तो शाहरुख उन्हें दरवाजे तक छोड़ने आए थे। 

 

तापसी ने बताया कि पहली मीटिंग में ही शाहरुख खान उन्हें बहुत स्पेशल फील कराया था और वो बाकी गेस्ट से भी बहुत ही गर्मजोशी के साथ मिल रहे थे। वैसे सिर्फ तापसी ही नही बॉलीवुड के कई सेलेब्स शाहरुख की मेहमाननवाजी की तारीफ करते रहते हैं। 

comments

.
.
.
.
.