Thursday, Jun 01, 2023
-->
shah rukh khan latest shirtless photoshoot went viral sosnnt

शाहरुख ने Shirtless होकर उड़ाए सभी के होश, चर्चा में है आया उनका यह नया लुक

  • Updated on 8/3/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शाहरुख खान (Shahrukh khan) को 'द किंग ऑफ बॉलीवुड' यूं ही नहीं कहा जाता। वह जो कुछ भी करते हैं, वह चर्चा का विषय बन जाता है। शाहरुख ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए हैं। दरअसल, हाल ही में मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (dabboo ratnani) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख की एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है जिसमें वह सालों बाद शर्टलेस होकर अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर आग की तरह फैल रही है।

सोशल मीडिया पर यह तस्वीर आग की तरह फैल रही है। फैंस को एक्टर का यह डैशिंग लुक काफी पसंद आ रहा है। फोटो में उनकी शानदार बॉडी से लेकर वेट हेयरस्टाइल सभी कमाल का लग रहा है। सोशल मीडिया पर हर कोई उनके इस लुक की तारीफ कर रहा है। बता दें कि डब्बू रतनानी ने शाहरुख के इस फोटोशूट की मोनोक्रोम फोटो शेयर की है।  

शाहरुख की Unseen फोटो देख दीवानी हुईं ऋचा चड्ढा, एक्टर को बताया अपना 'पहला प्यार'

वहीं शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'पठान' के अलावा वह बहुत जल्द राजुकमार हिरानी (rajkumar hirani) और साउथ फिल्ममेकर एटली संग फिल्में करने वाले हैं। ऐसा पहली बार होगा जब शाहरुख किसी साउथ के डायरेक्टर के साथ काम करेंगे। खबरें हैं कि फिल्म में शाहरुख का डबल रोल होगा जहां वह बाप और बेट, दोनों का किरदार निभाएंगे। 

इसके अलावा आर माधवन (R Madhavan) के निर्देशन में बनी फिल्म Rocketry में भी शाहरुख खान नजर आएंगे जहां वह एक अहम भूमिका निभाएंगे। कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जहां आर माधवन ही नंबी नारायण का रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं जिन्हें जासूसी के आरोपों में फंसा दिया गया था। वहीं बता दें कि ये फिल्म एक पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन की जिंदगी पर आधारित है जहां शाहरुख एक पत्रकार का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं शाहरुख नारायण की जिंदगी के हर पहलू को दर्शकों तक पहुंचाने में उनकी मदद करेंगे। खास बात बता दें कि फिल्म के निर्देशन से लेकर इसके लेखन तक, हर पहलू खुद आर माधवन ही संभाला है। 

comments

.
.
.
.
.