Friday, Mar 24, 2023
-->
shah-rukh-khan-mannat-name-plate-missing-sosnnt

OMG! गायब हुआ शाहरुख की Mannat का 25 लाख रुपये का नेम प्लेट, वायरल वीडियो

  • Updated on 5/28/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  शाहरुख खान को यूं हीं बॉलीवुड का बादशाह नहीं कहा जाता है। वे वाकई में एक बादशाह लाइफ जीते हैं। फिर चाहे बात उनके शानदार महल मन्नत की ही क्यों ना हो। मुंबई घूमने जाने वाले लोग  शाहरुख खान के बंगले को जरूर देखने जाते हैं और शाहरूख के नेम प्लेट के साथ तस्वीरें भी क्लिक करते हैं।

गायब हुआ शाहरुख की Mannat का 25 लाख रुपये का नेम प्लेट
वहीं हाल ही में खबर आई थी कि शाहरुख ने मन्नत का नेम प्लेट बदला था जिसकी कीमत 25 लाख रुपये थी। लेकिन अब एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। 

बताया जा रहा है कि शाहरुख के बंगले का नेम प्लेट गायब हो गया है। फैंस ने सोशल मीडिया पर मन्नत की कई सारी वीडियो शेयर की है, जहां नेम प्लेट कहीं नजर आ रहा। दरअसल, बता दें कि मन्नत का ये नेम प्लेट कहीं गायब या चोरी नहीं हुआ है, बल्कि रिपेयरिंग के लिए गया है। रिपोर्टेस के मुताबिक, नेमप्लेट से एक डायमंड निकल गया था। इस वजह से इसे हटा दिया गया है। हालांकि,  कुछ दिनों बाद  फिर से इसे गेट के पास लगा दिया जाएगा।

comments

.
.
.
.
.