Tuesday, Sep 26, 2023
-->
shah-rukh-khan-once-again-won-the-hearts-of-the-fans-after-meeting-the-acid-attack-survivor

एसिड अटैक सर्वाइवर से मुलाकात कर Shah Rukh Khan ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल

  • Updated on 4/9/2023
  • Author : Diksha Raghuwanshi

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। बॉलीवुड के बादशाह लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते एसी के साथ शाहरुख खान ने कोलकाता में अपने फैंस से मुलाकात की है। इस अवसर पर उन्होंने मीर फाउंडेशन के माध्यम से जुड़े लोगों से भी भेंट की है। गौरतलब है कि मीर फाउंडेशन में कुछ एसिड अटैक से पीड़ित महिलाएं भी काम कर रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है।

फोटोज में शाह रुख खान हर महिला के साथ पोज देते नज़र आ रहे हैं। उन्होंने उनसे बैठकर बातें भी की। वहीं, उन्होंने ग्रुप फोटो भी क्लिक करवाई। मीर फाउंडेशन शाह रुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर चलता है।

 

इस फाउंडेशन ने दिल्ली में हाल ही में हुए एक एक्सीडेंट विक्टिम अंजलि सिंह के परिवार की भी सहायता की थी। शाह रुख खान के मीर फाउंडेशन ने अंजलि सिंह के परिवार को एक रकम दी है। अंजलि 20 साल की लड़की थी, जिसने अपना जीवन हीट और रन के मामले में गंवा दिया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में शाह रुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन इब्राहिम की भी लीड रोल में थे।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.