Sunday, Apr 02, 2023
-->
shah rukh khan returns as host of ted talks india

शाहरुख खान और टेड टॉक्स इंडिया ने शो लॉन्च के दौरान 'नो प्लास्टिक' पर किया खास वादा

  • Updated on 10/4/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'टेड टॉक्स इंडिया' स्टार प्लस पर वापसी के लिए तैयार है और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (shahrukh khan) दूसरी बार 'टेड टॉक्स इंडिया: नेई बात' (second season of Ted Talks India) नामक इस शो की मेजबानी करते हुए नजर आएंगे।

दिलचस्प बात यह है कि, शो लॉन्च के दौरान, शाहरुख खान और टेड टॉक्स इंडिया की टीम ने सेट पर 'नो प्लास्टिक' की प्रतिज्ञा ली है। यह स्टार प्लस, टेड टॉक्स इंडिया और शाहरुख खान द्वारा ली गई एक बहुत ही गर्व और विचारशील पहल है।

Video: शाहरुख का ये वीडियो हो रहा है वायरल, दूरदर्शन पर करते नजर आएं Anchoring

इस शो में 26 वक्ता अलग-अलग क्षेत्रों से शिरकत करेंगे। वे भारत में स्वास्थ्य सेवा, पर्यावरण जागरूकता और यौन शोषण जैसे प्रमुख मुद्दों से निपटने के विचार पर रोशनी डालेंगे।

पिछले सीजन के साथ ऐसा पहली बार हुआ था जब टेड ने किसी प्रसारण नेटवर्क के साथ मिलकर अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषा में लाइफ-चेंजिंग वार्ता को स्क्रीन पर पेश किया था।

'टेड टॉक्स इंडिया: नई बात" का प्रीमियर 2 नवंबर को शाहरुख खान के जन्मदिन पर किया जाएगा जिसमें अभिनेता दूसरी बार शो की मेजबानी कर रहे हैं।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.