Tuesday, Oct 03, 2023
-->
shah rukh khan will promote his upcoming film pathaan in fifa world cup final

इंटरनेशनल मार्केट में 'पठान' का होगा बोलबाला, Fifa World Cup में फिल्म को प्रमोट करेंगे शाहरुख

  • Updated on 12/14/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शाहरुख खान के फैंस के लिए बी टाउन से एक खुशखबरी सामने आ रही है। शाहरुख अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' को फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल्स में प्रमोट करने वाले है। कई लोग इसे शाहरुख खान को मास्टरस्ट्रोक बता रहे है क्योंकि फीफा वर्ल्ड कप में फिल्म प्रमोट करने से फिल्म को ग्लोबल मार्केट में प्रमोशन मिलने वाला है, जिससे सीधे रूप से फिल्म को फायदा होने वाला है।

शाहरुख के साथ दीपिका भी होंगी शामिल
 शाहरुख के ऐसे कई फैन पेज बता रहे है कि शाहरुख खान 18 दिसंबर को कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड में शामिल होने वाले है। जिसमें वो अपनी फिल्म पठान का प्रमोशन करते नजर आएंगे। खबर तो यह भी सामने आ रही है कि शाहरुख के साथ दीपिका भी कतर जा सकती है, जहां वह फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर्दा उठाएंगी। फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्जेंटीना के बाद अभी दूसरी टीम का इंतजार हो रहा है।  

 


   
पठान को होगा सीधा फायदा
यदि शाहरुख खान कतर में अपनी फिल्म को प्रमोट करने की योजना बना रहे ,तब इससे सीधे तौर पर पठान को फायदा होने वाला है। फीफा वर्ल्ड कप एक ऐसा इवेंट है जिसे देश ही नहीं विदेशों में काफी बड़े स्तर पर देखा और पसंद किया जाता है। अगर यहां फिल्म पठान को प्रमोट किया जाता है, तो फिल्म की ऑडियंस रीच यकीनन बढ़ने वाली है।  

दीपिका के हॉट लुक से फैंस के छूट पसीने 
आपको बता दें शाहरुख खान करीब 5 साल के बाद फिल्म पठान से एक बार फिर अपना जादू चलाने आ रहे है। यह एक्शन से भरपूर फिल्म है जिसमें शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण  भी नजर आने वाली है। वहीं फिल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग' भी रिलीज के बाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस सॉन्ग में दीपिका के हॉट अवतार को देखकर लोगों के पसीने छूट रहे है। आपको बता दें कि गाने को लेकर लगातार ट्विटर पर भी बॉयकॉट चल रहा है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी, यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.