Tuesday, Jun 06, 2023
-->
shaheer-sheikh-reunites-with-ex-girlfriends-erica-fernandes-and-sonarika-bhadoria

शाहीर शेख अपनी एक्स गर्लफ्रैंड इरिका और सोनारिका के साथ पहुंचे इंडोनेशिया

  • Updated on 6/4/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हैंडसम शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) पॉपुलर टीवी स्टार में से एक हैं। हाल ही में शाहीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। जी हां, यह तस्वीरें इंडोनेशिया की हैं। उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए यह भी लिखा है कि “Kuch rang pyaar ke Salim Anarkali #indonesia @antv_official #shaheersheikh.”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Kuch rang pyaar ke Salim Anarkali 😁#indonesia @antv_official #shaheersheikh

A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh) on Jun 2, 2019 at 5:25am PDT

शाहीर की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं फैंस उनके शो के लिए बेहद उत्साहित हैं।


बता दें शाहीर अपने आगामी टीवी शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' (Kuch Rang Pyaar Ke Aise Bhi) और 'दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम-अनारकली'' (Dastaan-E-Mohabbat Salim Anarkali) को प्रमोट करने के लिए  इंडोनेशिया गए हैं। साथ ही उनकी को-स्टार्स इरिका फर्नांडिस और सोनारिका भदोरिया भी उनके साथ गई हैं।


शाहीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल वह शो 'ये रिश्ते हैं प्यार के' में अबीर का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.