Sunday, Jun 04, 2023
-->
shaheer sheikh shares emotional post for his brother

मशहूर टीवी एक्टर शाहीर शेख का भाई के लिए दिखा प्यार, शेयर किया ये Emotional पोस्ट

  • Updated on 7/15/2019

नई दिल्ली टीम डिजिटल। फेमस टीवी शो 'नव्या' (Navya) से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले एक्टर शाहीर शेख (Shaheer sheikh) आजकल स्टार प्लस के नए धारावाहिक 'ये रिश्ते हैं प्यार के' (Yeh Rishtey hain pyar ke) में मुख्य भुमिका निभा रहे हैं। उनका ये सीरीयल भी काफी पंसद किया जा रहा है। हाल ही में टेलिविजन के इस एक्टर ने अपने भाई की शादी पर बेहद ही इमोशनल पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy birthday to the hottest diva I know.. #happybirthdayHeli @heli_daruwala

A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh) on Jul 14, 2019 at 6:41am PDT

'अर्जुन पटियाला' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं कृति-दिलजीत, देखें तस्वीरे

भाई की शादी पर इमोशनल हुए शाहीर 
शाहीर के भाई रईस शेख (Raies sheikh) ने 13 जुलाई को अपनी लोगंटाइम गर्लफ्रेंड शाजिया अहमद से शादी कर ली। जिसपर भाई शाहीर ने एक पोस्ट के जरिए अपने इमोशन व्यक्त किए।

'भूल भुलाैया' के सीक्वल में कार्तिक का होगा लीड रोल, क्या अक्षय कुमार करेंगे कैमियो?

सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट 
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- "जबसे मैं तुम्हें जानता हूं उस वक्त से ही तुम मेरे भाई, मेरे उड़ने की वजह, मेरे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा, मेरा आत्मविश्वास, मेरे वीडियो गेम पार्टनर, मेरे फोटोग्राफर, मेरे मैनेजर और मेरे बेस्ट फ्रेंड रहे हो। तुमने मुझे भाई होने का मतलब समझाया है। तुम्हारे जीवन के इस नए पढ़ाव के लिए मैं तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। भगवान करे पूरी दूनिया की खुशियां तुम्हें मिलें। लव यू"।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

The beautiful couple.. wish you guys a very happy married life.. 😊🤗 #raiesandShazia #mashallah

A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh) on Jul 14, 2019 at 2:10am PDT

रईस ने भी शेयर की दिल की बात 
वहीं बड़े भाई के इस प्यार भरे पोस्ट पर रईस ने तुरंत रिप्लाई किया, उन्होंने लिखा- "इस सब के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। आप इस दुनिया के सबसे अच्छे भाई थे और हमेशा रहेंगे। जब मैं बच्चा था तब आपको अपना Idol मानता था, और मैं आज भी इस बात से बेहद खुश हूं की आप आज भी मेरे Idol हैं। आपको पता है आप मेरे लिए कितना मायने रखते हैं और हमेशा रहेंगे। लव यू। #brothersforlife #partnerincrime"।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Shaadi Mubarak mere bhai.. 😊🤗

A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh) on Jul 13, 2019 at 3:36am PDT

वहीं इस पोस्ट में आप इन दोनों भाइयों की कुछ अनदेखी तस्वीरें देख सकते हैं जो शायद आपने पहले न देखी हो। इन तस्वीरों में उनके बचपन से लेकर साथ घुमने तक की यादें शामिल हैं। ये उनकी लाईफ के सबसे महत्वपूर्ण पल उन्होंने शेयर किए हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.