Sunday, Jun 04, 2023
-->
shaheer sheikhs father dies of corona ali goni tweeted

शाहीर शेख के पिता का Corona से निधन, अली गोनी ने ट्वीट कर बढ़ाया हौसला

  • Updated on 1/20/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी एक्टर शाहीर शेख के पिता शाहनवाज शेख का निधन हो गया है। कोरोना के चलते उनकी हालत गंभीर थी। शाहीर के दोस्त और एक्टर अली गोनी ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी।

अली गोनी ने ट्वीट में लिखा- 'इन्ना लिल्लाही वा इन्ना राजी उन. अल्लाह अंकल की आत्मा को शांती दे. वहीं उन्होंने शाहीर के लिए कहा भाई हौसला रखो' टीवी एक्टर अली गोनी के साथ ही कई सितारों ने श्रद्धांजली दी।

बता दें कि शाहनवाज अस्पताल में भर्ती थे. शाहीर ने ट्वीट कर उनके जल्द ठीक होने के लिए फैंस से प्रार्थना भी की थी. शाहीर ने लिखा था कि 'पिता वेंटिलेटर पर हैं. उन्हें गंभीर कोविड संक्रमण हुआ है. कृप्या उनके लिए दुआएं करें.'

इन सितारों को हो चुका है कोरोना

देशभर में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बुरी तरह बरस रहा है। कोविड का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। खासकर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में इसका कहर कुछ ज्यादा ही बसर रहा है। एक के बाद एक सभी सितारें इसकी चपेट में आ रहें हैं। यही नहीं स्टार्स के छोटे बच्चों को भी कोरोना अपना निशाना बना रहा है।

हाल ही में खबर आई थी कि किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) का चार महीने का बेटा निर्वैर (Nirvair) भी कोविड पॉजिटिव हो गया था। किश्वर ने खुद इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी थी। इसके अलावा 'बड़े अच्छे लगते हैं' (Bade Acche Lagte Hain) के ऐक्टर नकुल मेहता (Nakul Mehta) के 11 महीने के बेटे सूफी (Sufi) को भी कोरोना हुआ था। 

comments

.
.
.
.
.