Tuesday, May 30, 2023
-->
shahid kapoor new movie jersey to release next year in august 2020

शाहिद के हाथ लगा ये बड़ा प्रोजेक्ट, सामने आई फिल्म की रिलीज डेट

  • Updated on 10/14/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म में 'कबीर सिंह' (Kabir singh) बनें शाहिद कपूर (shahid kapoor) का करियर इन दिनों ऊचाइयों पर है। वहीं अब शाहिद के हाथ एक और बड़ी फिल्म लग गई है, ये फिल्म भी साउथ की सुपरहिट फिल्म की हिंदी रिमेक होगी।

इस दिन होेगी शाहिद की फिल्म 'जर्सी' रिलीज
वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के अनाउंसमेंट की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। उन्होंने बताया है कि 'जर्सी' के हिंदी रीमेक में शाहिद नजर आएंगे। ये फिल्म 28 अगस्त 2020 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इसका निर्देशन 'जर्सी' के डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी कर रहे हैं।

साउथ की सुपरहिट फिल्म 'जर्सी' में शाहिद के साथ कन्नड़ फिल्मों की ये मशहूर एक्ट्रेस आएंगी नजर

कबीर सिंह के बाद इस साउथ फिल्म के रिमेक में नजर आएंगे शाहिद
'कबीर सिंह' (Kabir singh) के बाद अब शाहिद जल्द ही साउथ की फिल्म 'जर्सी' (jersey) के रिमेक में नजर आने वाले हैं।इस फिल्म को दिल राजू (Dil raju) प्रोड्यूस करेंगे जिन्होंने इसका साउथ वर्जन भी प्रोड्यूस किया है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on Sep 18, 2019 at 11:30am PDT

साउथ की ये एक्ट्रेस बनेंगी शाहिद की हिरोइन 
फिल्म 'जर्सी' (Jersey) के लिए शाहिद के साथ साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika mandanna) का नाम सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म के लिए रश्मिका का नाम फाइनल कर लिया गया है। बता दें इससे पहले रश्मिका साउथ की फिल्म 'डियर कॉमरेड' में नजर आ चुकी हैं।

'कबीर सिंह' के सुपरहिट होने के बाद शाहिद ने खरीदा ये आलीशान घर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का है मशहूर चेहरा
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना कन्नड़ फिल्म इंटस्ट्री का जाना माना चेहरा है। वहीं शाहिद के साथ उनका नाम फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू ने ही सजेस्ट किया था। अब फिल्म में दोनों लीड एक्टर्स फाइनलाइस्ड हो चुके हैं, जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी।

शाहिद की बेटी मिशा के बर्थडे पर इन क्यूट स्टार किड्स ने मचाया धमाल, देखें Pics

हाल ही में शाहिद और मीरा लैक्मे फैशन वीक 2019 (Lakme fashion week 2019) में रैम्प वॉक करते नजर आए। इस दौरान शाहिद से ज्यादा उनकी खूबसूरत पत्नि सारी लाईमलाईट अपनी ओर खींच ले गईं। शाहिद कपूर (Shahid kapoor) पत्नि मीरा (mira rajput) संग लैक्मे फैशन वीक (Lakme fashion week) में पहुचें थे। इस दौरान इन दोनों ने कुनाल रावल (Kunal rawal) का शो अटेंड किया। जहां एक तरफ शाहिद इस रैम्प वॉक के शोज स्टॉपर (show topper) थे। वहीं उनकी पत्नि मीरा भी पीछे नहीं थीं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.