Saturday, Sep 30, 2023
-->
shahid-kapoor-reaction-on-rumours-of-stomach-cancer

कैंसर की खबरों पर शाहिद ने तोड़ी चुप्पी, ट्वीट कर कही ये बात

  • Updated on 12/10/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इन दिनों सोशल मीडिया पर कब कौन सी खबर वायरल हो जाए कोई नहीं जानता। हाल ही में शाहिद कपूर को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हुई जिससे हड़कंप मच गया। बताया गया की शाहिद को पेट का कैंसर है जिसका वह इलाज भी करवा रहे हैं। इस खबर से शाहिद के फैंन को काफी धक्का पहुंचा। अब आपको बता दें, इस खबर की सच्चाई सामने आ गई है। शाहिद के परिवार ने इस खबर पर कहा, 'लोग कुछ कैसे लिख सकते हैं और इस अफवाह का कोई आधार नहीं है। इस तरह की अफवाह फैलाने का जिम्मेदार किसे ठहराया जाए।'  

इस मामले को शांत करने के लिए खुद शाहिद सामने आए हैं। शाहिद ने ट्विटर पर अपनी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'दोस्तों, मैं बिल्कुल ठीक हूं बेकार की खबरों पर विश्वास ना करें।' 

सूत्रों के मुताबिक, जब इस बात का शाहिद को पता चला तो वह खुद इसे जानने के बाद हंस पड़े। शाहिद की मैनेजर आकांक्षा ने इस खबर को अफवाह और सरासर गलत बताया है। अगर शाहिद कपूर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में ‘पद्मावत’ जैसी सुपरहिट फिल्म दी है, जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी उनके साथ दिखाई दिए थे।

 Video: अंबानी परिवार के स्टेज पर आते ही सलमान खान बने बैकग्राउंड डांसर

शाहिद इन दिनों 'कबीर सिंह' की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज होगी। बता दें कि 'कबीर सिंह' तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक है। तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। फिल्म की कहानी मेडिकल छात्र पर आधारित है जो अपने से छोटी लड़की के प्यार में पड़ जाता है।

 दुनिया के सामने हिमांशु ने नेहा कक्कड़ को किया था प्रपोज, अब यूं टूटा दोनों का रिश्ता

इन दिनों बॉलीवुड के कई सितारे कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं। इनमें इरफान खान, सोनाली बेंद्रे का नाम शामिल है। यही नहीं ऋषि कपूर भी अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं हालांकि उनकी बीमारी का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.