Tuesday, Oct 03, 2023
-->
shahid-leaves-success-party-of-padmavat-to-meet-someone

जानें किससे मिलने के लिए शाहिद कपूर ने छोड़ी 'पद्मावत' की सक्सेस पार्टी

  • Updated on 2/22/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेता शाहिद कपूर फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की पहले शेड्यूल की शूटिंग निर्धारित समय से एक दिन पहले ही पूरी कर चुके हैं। फिल्म की यूनिट ने यह कल्पना की थी की शाहिद फिल्म 'पद्मावत' की सक्सेस बैश अटेंड करेंगे पर शाहिद ने सब को आशचर्यचकित कर दिया। वे मुंबई नहीं बल्कि अपने परिवार मिशा और मीरा से मिलने दिल्ली पहुँच गए। उनकी फैमिली पिछले एक हफ्ते से दिल्ली में हैं।

'Blackमेल' का Trailer हुआ रिलीज, देखें किस कदर पत्नी से परेशान हुए इरफान खान

सूत्रों का मानना है की यह एक हफ्ते पहले से ही निश्चित था की शाहिद अपने जन्मदिन (25 फरवरी) के अवसर पर परिवार सहित बियास में सत्संग अटेंड करेंगे, पर जब उन्हें 'पद्मावत' की पार्टी के लिए आमंत्रित किया गया तो लोगों ने यह कल्पना की  कि वे पार्टी अटेंड कर दूसरी सुबह सत्संग में हिस्सा लेंगे। यही वजह है की शाहिद संजय लीला भंसाली की पार्टी में शिरकत नहीं कर पाएंगे, इस पार्टी में 'पद्मावत' की पूरी टीम के साथ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी शामिल होंगे।

बॉलीवुड एक्टर को डेट करने के बाद नेहा ने पूरा किया अपना ये ड्रीम

शाहिद के करीबी सूत्र का मानना है की शाहिद अपने परिवार के लिए निकले हुए टाइम में किसी भी प्रकार का कोम्प्रोमाईज़ नहीं करते, वे अपना जन्मदिन अपने परिवार और करीबी मित्रों के साथ बहुत ही साधारण तरीके से मनाएंगे। इसीलिए वे अपने जन्मदिन के अवसर पर श्री राधा  सोआमी का सत्संग अटेंड करेंगे। वो कल अमृतसर के लिए रवाना होंगे और वहां पर बियास में कुछ दिन रुकेंगे।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.