Friday, Mar 24, 2023
-->

शाहिद ने सोशल मीडिया पर शेयर की बेटी #MishaKapoor की पहली फोटो

  • Updated on 2/8/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। शाहिद कपूर और मीरा कपूर अपनी बच्ची #MishaKapoor के साथ कई बार यात्रा कर चुके हैं। लेकिन वो हमेशा मीडिया की नजरों से उसे बचा कर रखते हैं।

यही कारण है कि अभी तक किसी ने भी मिशा की एक झलक नहीं देखी है। शाहिद ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंसटाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में मीरा के साथ मिशा भी नजर आ रही है।

बेटे तैमूर ने कराई प्रियंका-करीना की दोस्ती

शाहिद की इस फोटो में मिशा उनकी गोद में है लेकिन फोटो साफ नहीं है क्योंकि शाहिद ने फोटो खिड़की के शीशे में ली है। इस फोटो में दिख रहा है कि मिशा फोन में देखने की कोशिश कर रही है।

 

Hello world. 🌼

A photo posted by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on Feb 8, 2017 at 12:37am PST

वहीं, दूसरी फोटो में मिशा शाहिद की गोद में है लेकिन फोटो साफ नहीं है क्योंकि शाहिद ने फोटो खिड़की के शीशे में ली है। इस फोटो में दिख रहा है कि मिशा फोन में देखने की कोशिश कर रही है।

 

Sunsets with my angel.

A photo posted by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on Feb 6, 2017 at 5:00am PST

भले ही मिशा की फोटो साफ न हो लेकिन फैंस के लिए बच्ची की ये झलक भी काफी है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.