नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड में बादशाह के नाम से मशहूर शाहरूख खान (shahrukh khan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। पिछले कई दिनों से शाहरीख खान मशहूर वेब सीरीज 'मनी हाइस्ट' (money heist) को लेकर फिल्म बानने की सोच रहे थें। वो इस फिल्म को खुद के प्रोडक्शन हाउस में बनाना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने सारी तैयारियां पूरी कर ली थी। शाहरूख चाहते थे कि इस फिल्म को अंधाधुन (andhadhun) के निर्देशक श्रीराम राघवन (sriram raghavana) डायरेक्ट करें जिसके लिए उन्होंने श्रीराम से बातचीत भी कर रखी थी। लेकिन अफसोस शाहरुख की पूरी मेहनत पर पानी फिर गया।
टीवी एक्ट्रेस रश्मी देसाई को फिर से हुआ प्यार, बॉयफ्रेंड संग बिग बॉस में आ सकती हैं नजर
इस वजह से शाहरुख के हाथ ने निकली ये वेब सीरिज सूत्रों के मुताबिक, 'मनी हाइस्ट' (money heist) के निर्माताओं और नेटफ्लिक्स (netflix) के बीच पहले से ही ये डील हो चुकि थी कि ये वेब सीरीज और कोई भी दूसरी भाषा मे नहीं बनेगी। ऐसे में शाहरुख खान की प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने सोचा कि शाहरूख नेटफ्लिक्स के लिए पहले से ही तीन शो बना रहे हैं तो ऐसे में ये प्रोजेक्ट भी आसानी से मिल जाएगा। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और उनके प्रोडक्शन हाउस की कोशिशों को सिरे से नकार दिया गया है। वहीं जब शाहरूख खान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सारी बाते अफवाह हैं।
sacred games: सामने आया कुकू का ये Hot Video, फैंस के उड़े होश
फिल्म मेकर्स को है आमिर पर भरोसा आपको बता दें कि कुछ दिन पहले आमिर खान (aamir khan) की आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' (lal singh chaddha) को लेकर भी ऐसी खबरें सामने आई थी। दरअसल, फिल्म ने 6 ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकि हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का ये हिंदी रीमेक है।
पिछले 7 सालों से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर इस वजह से परेशान है विद्या बालन, किया खुलासा
ऐसे में कई फिल्ममेकर्स ने इस फिल्म के मेकर्स को अप्रोच किया था और फिल्म के राइट्स को खरीदने की कोशिश की थी लेकिन 'फॉरेस्ट गंप' के मेकर्स सिर्फ एक शर्त पर इस फिल्म के राइट्स बेचना चाहते थे। इस फिल्म के साथ आमिर खान जुड़ें तो फिल्म के मेकर्स को लगा कि बॉलीवुड में आमिर ही हैं जो इस फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ न्याय कर सकते हैं। इससे तो ये साफ है कि कही ना कही जितना भरोसा मेकर्स को आमिर के प्रोडक्शन हाउस पर उतना शाहरुख पर नहीं है।
भारत किसी दबाव, गलत विमर्श से प्रभावित नहीं होता: विदेश मंत्री जयशंकर
गोवा से पुर्तगाली शासन के निशान मिटाने की जरूरतः मुख्यमंत्री सावंत
RBI ने रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखा, वृद्धि दर के अनुमान में भी...
रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले शेयर बाजार...
LG और AAP सरकार में IP यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस के उद्घाटन को लेकर...
मोदी सरकार के भरोसे पर मान गए पहलवान, 15 जून तक प्रदर्शन स्थगित
RBI ने 8 और कंपनियों को विदेशी मुद्रा कारोबार की सतर्कता सूची में रखा
समीर वानखेड़े को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने वाले आदेश को CBI ने...
Meta ने भारत में शुरू की 699 रुपये प्रति महीने में वेरिफाइड अकाउंट...
ICICI बैंक के बोर्ड ने चंदा कोचर को अभियोजित करने की दी मंजूरी : CBI