Wednesday, Oct 04, 2023
-->
shahrukh khan changed the way of thinking of sushant sosnnt

जब DDLJ ने बदल दी थी सुशांत की जिंदगी, शाहरुख खान ने दूर किया था कन्फ्यूजन

  • Updated on 6/14/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन (Sushant Singh Rajput first death anniversary) को पूरे 1 साल हो गए हैं। 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर एक्टर मृत पाए गए थे। उनके निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा था। सुशांत आज भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा है। तो चलिए आज उनकी पहली पुण्यतिथि के मौके पर जानते हैं उनके बारे में कुछ अनसुने किस्से। 

सुशांत को याद करते हुए Manoj Bajpayee ने सुनाया शूटिंग का किस्सा, कहा- वह हमेशा अपने साथ...

सुशांत ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि शाहरुख खान (shahrukh khan) की फिल्म DDLJ ने उनकी जिंदगी बदल दी थी। बता दें कि सुशांत शाहरुख को अपना आदर्श मानते थे। सुशांत ने एक बार एक इंटरव्टू में बताया था कि फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने मुझे काफी प्रभावित किया था। शाहरुख ने मेरा एक कन्फ्यूजन दूर कर दिया। उन्हें देखकर मुझे पता चल गया कि मुझे क्या बनना चाहिए।'

जब शाहरुख खान की DDLJ ने बदल दी थी सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी, एक्टर ने  सुनाया था किस्सा | Shahrukh Khan DDLJ changed the way of thinking of Sushant  Singh Rajput

सुशांत आगे कहते हैं कि 'फिल्म 90 के दशक की शुरूआत में रिलीज हुई थी, तब इकॉनमी खुलनी शुरू हुई थी। हम कोको कोला के कैन्स पहली बार देख रहे थे, हमारे देश में इंटरनैशनल ब्रैंड्स आ रहे थे। उस दौर में मुझे ये समझ नहीं आ रहा था कि वेस्टर्न कल्चर को अपनाना सही रहेगा या अपनी भारतीय संस्कृति को। फिर जब शाहरुख की DDLJ आई तब मेरा ये कन्फ्यूजन दूर हुआ। मैं शायद उस वक्त 5वीं क्लास में था। फिल्म में राज का किरदार निभा रहे शाहरुख ने हमें ये बताया कि बीयर पीना कितना कूल है... लेकिन इसके साथ उसने सिमरन के लिए उसके पिता की इजाजत का इंतजार भी किया। यह एक संतुलन था। उभरते हुए भारत के लिए एक आदर्श शादी और भारत अपनी संस्कृति को बचाने की कोशिश कर रहा था।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.