Wednesday, Mar 22, 2023
-->
shahrukh khan confirmed that he will not promote pathaan in kapil sharma show

Pathaan का प्रमोशन करने कपिल के शो में इसीलिए नहीं जाएंगे Shahrukh, खुद बताई वजह

  • Updated on 1/22/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। शाहरुख खान (Shah rukh khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) को रिलीज होने में केवल तीन दिन ही बाकी है। ऐसे में फैंस की बेताबी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। 'पठान' की रिलीज से पहले फैंस को लग रहा था कि वो शाहरुख को 'द कपिल शर्मा शो' और 'बिग बॉस 16' में फिल्म का प्रमोशन करते देख पाएंगे, लेकिन अब शाहरुख ने इस बात मुहर लगा दी है कि वे कपिल शर्मा के शो में नहीं जाएंगे। एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया है।

कपिल शर्मा शो में नहीं आएंगे शाहरुख
बता दें कि शाहरुख खान ने बीते कल यानी कि शनिवार को फैंस के साथ #AskSRK सेशन रख कर उन्हें एक प्यारा सा सरप्राइज दिया। इस सेशन के जरिए शाहरुख सीधे अपने फैंस से रूबरू होते है। फैंस अपने चहेते सुपरस्टार से दिल की बात पूछते है और शाहरुख बहुत ही ईमानदारी से उन सवालों के जवाब भी देते हैं। इसी सेशन में शाहरुख से एक फैंस ने पूछा कि ' सर कपिल शर्मा में नहीं आ रहे हैं क्या इस बार ?'

इसके जवाब में शाहरुख बड़े प्यार से जवाब देते हुए कहते हैं कि 'भाई सीधा मूवी हॉल में आऊंगा वहीं मिलते हैं... # Pathaan' इसी के साथ अब शाहरुख के जवाब से बिल्कुल ही साफ हो गया है कि एक्टर 'पठान' का प्रमोशन करने इस बार कपिल शर्मा के घर यानी शो पर नहीं जाएंगे। बता दें कि 'द कपिल शर्मा' टीवी की दुनिया का काफी फेमस शो हैं। एक्टर्स अपनी फिल्म की रिलीज से पहले इस शो में प्रमोशन करने आते हैं इसीलिए फैंस शाहरुख से भी यही उम्मीद लगाकर बैठे थे कि वो भी 'पठान' के लिए इस शो में नजर आएंगे।

शाहरुख के बेटे अबराम खान की भी लोगों में काफी पॉपुलैरिटी है। एक फैंस ने पूछा कि 'पठान' फिल्म को देखने के बाद अबराम का क्या रिएक्शन था?' इसके जवाब में किंग खान कहते हैं कि 'उन्होंने ट्रेलर देखा और जेट पैक सीक्वेंस काफी पसंद आया, अब उन्हें एक और चाहिए।'
 

comments

.
.
.
.
.