Sunday, Apr 02, 2023
-->
shahrukh khan difficult role in web series bard of blood suspense of ended discussion

वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' में शाहरुख खान का भी है अहम रोल

  • Updated on 8/23/2019

नई दिल्ली/टीम डीजिटल। कुछ दिन पहले नेटफ्लिक्स ने अपनी वेबसीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालते हुए लिखा था कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान एक बहुत ही कठिन रोल करने जा रहे हैं। उसके बाद से सोशल मीडिया पर शाहरूख के फैंस ये जानने के लिए उत्सुक थे कि आखिर शाहरुख कौन सा मुश्किल रोल करने जा रहे हैं। दरअसल नेटफ्लिक्स इंडिया पिछले कुछ दिनों से शाहरुख खान संग मिलकर किसी प्रोजेक्ट के बारे में बात कर रहा था।

शाहरुख के मुश्किल रोल के बारे में जानने की इच्छा रखने वाले प्रशसंकों का इंतजार तब खत्म हो गया, जब सुबह शाहरूख की एक वीडियो इमरान हाशमी के संग सामने आयी। जिससे यह साफ हो गया कि पिछले कुछ दिनों से नेटफ्लिक्स शाहरुख के जिस मुश्किल रोल के बारे में बात कर रही थी, वो और कोई नहीं इमरान हाशमी की वेब सीरीज “बार्ड ऑफ ब्लड” है।

कश्मीर मुद्दे पर प्रियंका चोपड़ा के समर्थन में उतरे जावेद अख्तर

सीरीज की ट्रेलर जारी

साथ ही बार्ड ऑफ ब्लड का धमाकेदार ट्रेलर भी सामने आ गया है। सीरीज की कहानी कुछ इस प्रकार है कि कबीर आनंद नाम का एक एक्स स्पाई है, जो कि अब स्कूल टीचर है। भारत के चार स्पाई पाकिस्तान में पकड़े जाने के बाद कबीर उर्फ एडोनिस को दो और लोगों के साथ एक सीक्रेट मिशन पर भेजा जाता है। ये मिशन किसी सुसाइड से कम नहीं है, कबीर का मकसद अपने अतीत को पूरी तरह मिटाना और देश को बचाना है।

इमरान हाशमी जबरदस्त एक्शन में दिखेंगे

ट्रेलर में इमरान हाशमी को जबरदस्त एक्शन सीन्स और डायलॉगबाजी करते देखेंगे। इसमें उनके साथ मेड इन हेवन एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला और मुक्काबाज एक्टर विनीत कुमार सिंह भी हैं। इसके अलावा राजी एक्टर रजित कपूर और जयदीप भी इस वेब सीरीज का हिस्सा है। ट्रेलर से साफ है कि ये वेब सीरीज एक्शन, खून खराबे और डेयरिंग से भरपूर है। इसकी कहानी बहुत ही शानदार व दिलचस्प है।

पूल में रोमांटिक अंदाज में नजर आए पूजा बत्रा और नवाब शाह, तस्वीरें वायरल

यहां देखें ट्रेलर

बताते चलें कि इस सीरीज को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीस एंटरटेनमेंट में बनाया गया है। ऋभु दासगुप्ता ने इसका निर्देशन किया है और लेखक बिलाल सिद्दीकी की किताब बार्ड ऑफ ब्लड पर आधारित है। 27 सितंबर को यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.