Monday, May 29, 2023
-->
shahrukh-khan-films-got-sattelite-rights

करोड़ों में बिके शाहरुख की फिल्मों के सैटेलाइट राइट्स, साबित हुई अब तक की सबसे बड़ी डील

  • Updated on 4/11/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के किंग खान यानि की शाहरुख खान(Shahrukh Khan) सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है कि शाहरुख खान की 22 फिल्मों के सैटेलाइट राइट्स की डील करोड़ों में हुई है।


बता दें शाहरुख खान का स्टारडम आज भी फैंस के बीच वैसा ही है जैसा कई सालों पहले था। एक चैनल ने शाहरुख की इसी स्टारडम को टीवी पर भुनाने के लिए एक्टर की 22 फिल्मों के सैटेलाइट रिकॉर्ड्स खरीद लिए हैं। इनमें 'स्वेदश', 'ओम शांत‍ि ओम', 'द‍िलवाले', 'फिर भी द‍िल है ह‍िंदुस्तानी', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'ड‍ियर ज‍िंदगी' जैसी फिल्में शाम‍िल हैं।

विद्या बालन ने बांधे जोया अख्तर की तारीफों के पुल, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए किया नामित!

वहीं यह भी पता चला है कि यह बॉलीवुड फिल्मों को लेकर अब तक की सबसे बड़ी सैटेलाइट डील है। इस डील में शाहरुख खान की कई पुरानी फिल्मों के सैटेलाइट राइट्स भी खरीदें गए हैं। इनमें 'पहेली', 'ब‍िल्लू', 'चमत्कार', 'अंजाम', 'राम जाने' जैसी फिल्में शामिल  हैं। डील से जुड़ी ऑफ‍िश‍ियल कंफर्मेशन का इंतजार है, इस डील में से एक बड़ा ह‍िस्सा शाहरुख खान को भी मिलेगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

My love and most most happiness to @anushkasharma @virat.kohli so happy to see them married.

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on Dec 26, 2017 at 10:48am PST


शाहरुख फिलहाल आईपीएल में काफी बिजी चल रहे हैं। इस वक्त शाहरूख आईपीएल मैचों को काफी समय दे रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.