Thursday, Sep 28, 2023
-->
shahrukh khan in new ad fans reacted on father son acting

शाहरुख के बेटे Aryan का नया AD एड आया सामने, यूं बेटे को सपोर्ट करते दिखे SRK

  • Updated on 4/27/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपनी फिल्म 'पठान' के बाद एक बार फिर धमाल मचाने के लिए जल्द ही आने वाले हैं। एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं लेकिन इस बार उनके बेटे आर्यन खान भी खासा सुर्खियों में छाए हुए हैं। शाहरुख ने अपने बेटे आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू ऐड में अपनी जबरदस्त एंट्री से चार चांद लगा दिए हैं। अब सोशल मीडिया पर इसका एक वी़डियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर दर्शक  पिता और बेटे की खूब तारीफ कर रहे हैं। 

शाहरुख और आर्यन की जोड़ी ने मचाया धमाल
बता दें कि शाहरुख खान के लाड़ले आर्यन अपने पहला एड लक्जरी स्ट्रीटवियर ब्रांड D'yavol X के जरिए डायरेक्शन की फील्ड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस एड में आर्यन ने एक्टिंग भी की है। सोमवार को इस एड की टीजर जारी किया गया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसके बाद मंगलवार को पूरा विज्ञापन जारी कर दिया गया। इस एड में आर्यन और शाहरुख की जोड़ी को लोग बेहद प्यार दे रहे हैं। जिसके बाद  कमेंटसेक्शन में बाढ़ आ गई है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___)

एड की शुरूआत में आर्यन चॉक से ब्लैकबोर्ड पर कुछ लिखते हुए दिखाई देते हैं और फिर कुछ शब्दों को काटकर उसपर रेड पेंट से एक लकीर खींच देते हैं। इसके बाद शाहरुख की एंट्री होती है वह ब्रश उठाकर ब्लैकबोर्ड को देखते हैं कि उसपर क्या लिखा है। शाहरुख ब्रश से X का निशान क्रिएट करने के लिए वहां एक और लाइन जोड़ देते हैं जो एड के ब्रांड का निशान है। 

शाहरुख और आर्यन की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंटसेक्शन में भर-भर कर प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा शाहरुख-आर्यन "द डेडली कोम्बो",  दूसरे यूजर ने लिखा "आर्यन हम आपको फिल्मों में देखना चाहते हैं।" एक अन्य यूजर ने लिखा कि "आखिर है तो पठान की फैमिली, जो अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं।"    

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.