Sunday, May 28, 2023
-->
shahrukh khan isha talwar wedding in bank ad talk of the town

अपनी शादी में शाहरुख खान को देखकर हैरान हुईं दुल्हन, जानें वजह

  • Updated on 9/16/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के किंग खान यानि की शाहरुख खान (shahrukh khan) अकसर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में खबरों के मुताबिक ये बात सामने आई है कि शाहरुख जल्द ही ईशा तलवार (isha talwar) के साथ एक एड में नजर आएंगे। बता दें इस एड में ईशा दुल्हन के रोल में नजर आएंगी। 

शाहरुख खान की Meer foundatiion ने एसिड सर्वाइवर्स के लिए थेरेपी कैंप का आयोजन किया

वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि ये एड एक बैंक का है। इस एड में शाहरुख अपने चार्म का जादू दिखाएंगे। एड में अपने रोल को लेकर शाहरुख ने कहा है कि एक ऐसा किरदार निभाना काफी मजेदार होता है जिसके बारे में तुम जानते न हो। उनका ये भी कहना है कि उन्हें उम्मीद है इस एड को काफी लोग देखना पसंद करेंगे। 

वहीं आपको बता दें ईशा तलवार शाहरुख से फिल्म 'आर्टिकल 15' के प्रीमियर में मिली थीं। बता दें इस मौके की एक तस्वीर ईशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थीं जिसमें वे बहुत ध्यान से शाहरुख को देख रही थीं।

अली अब्बास की इस फिल्म में शाहरुख आएंगे नजर
वहीं अब खबर आ रही है कि शाहरुख ने अली अब्बास जफर (ali abbas zafar) की अगली फिल्म साइन कर ली है जिसमें भरपूर एक्शन के साथ ढेर सारा एंटरटेनमेंट भी होने वाला है। 

viral photo: शाहरुख खान ने शेयर की गणेश विसर्जन की तस्वीरें, बेटे अबराम ने ऐसे की पूजा

सूत्रों के मुताबिक ये फिल्म एक बड़े बजट की है। वहीं अब देखना होगा कि इस फिल्म के साथ शाहरुख की किस्मत उनका कितना साथ देती है। 

शाहरुख के हाथ से निकला ये प्रोजेक्ट
वहीं कुछ दिन पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान के हाथ से एक वेब सीरीज निकल गई। दरअसल, पिछले कई दिनों से शाहरुख खान मशहूर वेब सीरीज 'मनी हाइस्ट' (money heist) को लेकर फिल्म बानने की सोच रहे थे। वो इस फिल्म को खुद के प्रोडक्शन हाउस में बनाना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने सारी तैयारियां पूरी कर ली थी।

अली अब्बास की इस फिल्म में शाहरुख आएंगे नजर, एक्शन के साथ होगा भरपूर एंटरटेनमेंट

इस वजह से शाहरुख के हाथ ने निकली ये वेब सीरिज 
सूत्रों के मुताबिक, 'मनी हाइस्ट' (money heist) के निर्माताओं और नेटफ्लिक्स (netflix) के बीच पहले से ही ये डील हो चुकि थी कि ये वेब सीरीज और कोई भी दूसरी भाषा मे नहीं बनेगी। ऐसे में शाहरुख खान की प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने सोचा कि शाहरूख नेटफ्लिक्स के लिए पहले से ही तीन शो बना रहे हैं तो ऐसे में ये प्रोजेक्ट भी आसानी से मिल जाएगा। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और उनके प्रोडक्शन हाउस की कोशिशों को सिरे से नकार दिया गया है। वहीं जब शाहरूख खान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सारी बाते अफवाह हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.