Sunday, Apr 02, 2023
-->
shahrukh khan pathaan film advance booking start date

Hurry! इस दिन से भारत में शुरू होगी Pathaan की एडवांस बुकिंग, विदेशों में भी जमकर बिक रहे टिकट

  • Updated on 1/18/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटिल। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'पठान' को रिलीज होने में अब एक हफ्ते का समय ही बाकी है। ऐसे में फैंस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान लंबे समय के बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। दर्शक अपने फेवरेट हीरो को दुबारा अपनी फॉर्म में देखने के लिए पहले से ही सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं। विदेशों में फिल्म की पहले से ही एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है। जिसके बाद अब भारत में 20 जनवरी को फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने जा रही है। 

भारत में शुरू होगी 'पठान' की एडवांस बुकिंग
विदेशो में पठान की एडवांस बुकिंग जोरों-शोरों से चल रही है। जानकारी के मुताबिक फिल्म के यूएई में 4500 से ज्यादा टिकट पहले से ही बुक हो चुके हैं। वहीं अमेरिका में 'पठान' के लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है, यहां फिल्म की 22 हजार 500 टिकट की एडवांस बुकिंग हो गई है। इसके साथ ही फिल्म की ऑस्ट्रेलिया में लगभग 3000 टिकटें बिक चुकी हैं। अब भारत में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरु होने जा रही है।

बता दें कि फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। जिसके लिए एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हो जाएगी। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी शेयर करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि "अब इंतजार खत्म हुआ, #YRF ने 'पठान' की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी 2023 से शुरु कर दी है, इसके थिएट्रिकल रिलीज से 5 दिन पहले, सभी भाषाओं में, हिंदी, तमिल, और तेलुगू।"

 

 

 

फैंस बड़े पर्दे पर शाहरुख को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। ऐसे में मुबंई का सबसे बड़ा सिंगल स्क्रीन थियेटर गेटी शाहरुख की फिल्म के लिए अपना सबसे पुराना नियम तोड़ने वाला है। इस थियेटर में 'पठान' का पहला शो सुबह 9 बजे से शुरु होगा। इसकी जानकारी भी तरण आदर्श ने ट्वीट करके शेयर की है। 

comments

.
.
.
.
.