Wednesday, Mar 29, 2023
-->
shahrukh khan pathaan film become the first film to release in ice theaters

शाहरुख स्टारर Pathaan बनी आईसीई फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म

  • Updated on 12/24/2022

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। शाहरुख खान की बहुचर्तित फिल्म 'पठान' आए दिन सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म के जरिए शाहरुख एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने के लिए तैयार हैं। फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड़ रोल में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी 2023 को  रिलीज होगी। 'पठान'  हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी, इसी के साथ आपको बता दें कि यह पहली भारतीय फिल्म बनने जा रही है जो आईसीई थिएटर फॉर्मेट में रिलीज होगी है।

यश फिल्म्स का पठान के लिए नया स्टेप
इस फिल्म में नई टेक्नोलॉजी की तरफ एक स्टेप बढ़ाते हुए यश राज फिल्म्स नई शुरुआत की है। यशराज फिल्म्स में कार्यरत रोहन उपाध्यक्ष ने घोषणा करते हुए कहा कि 'दर्शकों के लिए शानदार एक्सपीरियंस देने के लिए पठान फिल्म आईसीई फॉर्मेट में रिलीज होने वाली फर्स्ट इंडियन फिल्म बनने जा रही है'। रोहन ने आगे कहा कि 'दिल्ली एनसीआर में दो पीवीआर सिनेमा साइटों के जरिए अवतार: द वे ऑफ वॉटर की स्क्रीनिंग के जरिए इस तकनीक की शुरुआत हो गई है। नई तकनीक को सबसे पहले अपनाना हमेशा हमारे डीएनए में रहा है।'

आईसीई थियेटर में साइड में पैनल होते हैं जो मैन स्क्रीन के साथ मिलकर एक पेरिफेरल विजन बनाते हैं। इस विजन के जरिए पर्दे पर रंग और और स्पीड को अपने हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आईसीई थियेटर पर डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस, टॉप गन: मेवरिक और मॉर्बियस, द बैटमैन जैसी फिल्में रिलीज हो चुकीं हैं।

 

comments

.
.
.
.
.