Sunday, May 28, 2023
-->
shahrukh-khan-salman-khan-hit-sonam-kapoor-wedding-reception-watch-video

सोनम के वेडिंग रिसेप्शन में शाहरूख-सलमान ने बांधा समां, देखें VIDEO

  • Updated on 5/9/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के वेडिंग रिसेप्शन में कल रात मीडिया में छाया रहा। लेकिन, इस वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान ने कुछ अपने ही अंदाज में समां बांध दिया। 

दोनों सुपरस्टार ने सोनम के पिता अनिल कपूर के साथ उनके फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान समारोह में करीना कपूर, ऐश्वर्या राय, कंगना रनौत, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट समेत हिंदी फिल्मों की करीब सभी बड़ी हस्तियां मौजूद थीं।

सोनम-आनंद के ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में यंग लुक में दिखे अनिल कपूर

लेकिन, इस समारोह का शाहरूख, सलमान और अनिल के बीच मंच पर बेतरीन महफिल जमा देना सभी को बेहद रास आया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। तीनों ने 'टन टना टन', 'एक दो तीन' और 'मुझसे शादी करोगी' जैसे सॉन्ग पर ठुमके लगाए और फिर सोनम-आनंद को स्टेज पर खींच लाए। 

एकता कपूर ने शेयर की 'वीरे दी वेडिंग' की खास बातें, सोनम का रोल भी है खास

इसके बाद सलमान ने सिंगर मीका के साथ दोनों ने गाना भी गाया। शाहरूख खान ने भी बीच-बीच में खूब साथ दिया। एक वक्त तो सलमान और शाहरूख घुटनों के बल बैठ कर अनिल की वाइफ सुनीता के लिए 'ये बंधन तो प्यार का बंधन है' सॉन्ग गया। 

'बाहुबली' के बाद अब 'साहो' के लिए पसीने बहा रहे हैं प्रभास, श्रद्धा भी तैयार

इसे शर्मायी हुई सुनीता ने मंच से दूर जाने की प्रयास किया, लेकिन दोनों ने उन्हें सॉन्ग खत्म होने तक स्टेज से जाने नहीं दिया। सोनम के चेचरे भाई एक्टर अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह और वरूण धवन ने भी रिसेप्शन में जमकर डांस किया। 

'भावेश जोशी सुपरहीरो' का ट्रेलर लॉन्च, निर्माताओं के साथ उत्साहित दिखे हर्षवर्धन कपूर

बोनी कपूर बोले- नेशनल फिल्म अवॉर्ड हमारे लिए अहम, काश श्रीदेवी होतीं

करीना कपूर, स्वरा भास्कर और करण जौहर जैसी दूसरी फिल्मी हस्तियों ने भी ठुमके लगाए। सोनम के दोस्तों और परिवार के लोगों ने एक साथ सोनम की फिल्म 'आयशा' के हिट गाने ‘गल मिट्ठी मिट्टी बोल’ पर डांस किया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.