Saturday, Jun 03, 2023
-->
shahrukh khan shares ganesh visarjan photos

viral photo: शाहरुख खान ने शेयर की गणेश विसर्जन की तस्वीरें, बेटे अबराम ने ऐसे की पूजा

  • Updated on 9/13/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड में गणेश चतुर्थी की रौनक पहले दिन से ही देखी गई। वहीं अब 10 दिन बाद गणपति के विसर्जन का दिन आ गया है। इसी के चलते सभी ने धूमधाम से गणपति को विदा किया। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख (Shahrukh khan) ने भी अपने घर गणपति को विराजमान किया था जिसके चलते उन्होंने अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन किया, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

अश्लील फोटो शेयर करने पर ट्रोल हुईं गौरी खान, डिलीट करनी पड़ी पोस्ट

शाहरुख ने शेयर की गणेश विसर्जन की तस्वीरें
गणेश विसर्जन की ये तस्वीरें खुद शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों मे आप देख सकते हैं कि शाहरुख ने अपने घर में बेहद ही खूबसूरत गणेश की मूर्ति सजाई हुई है। तस्वीरों में शाहरुख के छोटे बेटे अबराम खान (abram khan) गणपति की पूजा करते दिख रहे हैं।

शाहरुख खान की Meer foundatiion ने एसिड सर्वाइवर्स के लिए थेरेपी कैंप का आयोजन किया

शाहरुख ने लिखा- पूजा हो गई और विसर्जन भी
वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, "पूजा हो गई और विसर्जन भी हो गया। गणपति बप्पा मोरया। दुनिया में सभी के घरों में खुशियां बनी रहें"। 

अली अब्बास की इस फिल्म में शाहरुख आएंगे नजर, एक्शन के साथ होगा भरपूर एंटरटेनमेंट

हर साल गणपति स्थापना करते हैं शाहरुख
इसी के साथ बता दें शाहरुख हर साल अपने घर गणपति की स्थापना करते हैं। उनका पूरा परिवार हर पूजा में शामिल होता है और पूरे विधि विधान से पूजा करते हैं।

सोनम की फिल्म 'द जोया फैक्टर' में शाहरुख खान करेंगे कैमियो, ऐसा होगा किरदार!

वहीं हाल ही में जन्माष्टमी के मौके पर भी शाहरुख को दही हांडी फोड़ते देखा गया था। अपने घर के बाहर ही उन्होंने दही हांडी लटकाया था। इस दौरान उनके ढेरों फैंस शाहरुख के घर के बाहर उन्हें चियर्स करते नजर आए थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.