Sunday, Sep 24, 2023
-->
shahrukh khan sign 3 films sosnnt

एक बार फिर डबल रोल में नजर आएंगे शाहरुख, साउथ के इस डायरेक्ट से मिलाया हाथ

  • Updated on 10/24/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (shahrukh khan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुनकर उनके फैंस बेहद खुश हो जाएंगे। लंबे समय से फिल्मों से गायब चल रहे शाहरुख अब बहुत जल्द बड़े पर्दे पर कमबैक करने वाले हैं। वहीं खास बात बता दें कि किंग खान ने  एक नहीं बल्कि तीन-तीन फिल्में साइन कर ली हैं जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। 

केकेआर के फैंस ने टीम का 'फैन एंथम' किया लॉन्च! हर किसी ने की तारीफ

एक बार फिर डबर रोल में निभाएंगे शाहरुख
सूत्रों के मुताबिक, एक्टर राजुकमार हिरानी (rajkumar hirani) और साउथ फिल्ममेकर एटली संग फिल्में करने जा रहे हैं। वहीं ये पहली बार होगा जब शाहरुख किसी साउथ के डायरेक्टर के साथ का मे करेंगे। फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे जहां वह बाप और बेटचे दोनों का किरदार निभाएंगे। वहीं फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प होगी जहां पिता और उसके बेटे के बीच जेनेरेशन गैप का मुद्दा दिखाया जाएगा। 

फिल्म में शाहरुख एक सीनियर रॉ एजेंट का किरदार निभाने जा रहे हैं। उन्हें अपने गैंगस्टर बेटे को पकड़ने के मिशन पर भेजा गया है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि शाहरुख खान के मेकअप पर काफी जोर दिया जाएगा। उन्हें बतौर एक पिता दिखाने के लिए प्रॉस्थिटिक का इस्तेमाल होगा। वहीं फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरु की जाएगी। 

Video: शाहरुख के नए Look की दीवानी हुईं लड़कियां, तोड़ी सारी हदें...

वहीं शाहरुख के वर्कफंट की बात करें तो वे बहुत जल्द फिल्म 'पठान' (pathan) से बॉलीवुड में कमबैक करने वाले हैं। वहीं फिल्म में उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण (deepika padukone) को कास्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख का काफी अलग रोल देखने को मिलेगा। वहीं दीपिका ने फिलहाल स्क्रिप्ट सुनी है लेकिन अभी तक उन्होंने फिल्म साइन नहीं किया है। हालांकि दीपिका को फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई है तो जल्द ही इस फिल्म को लेकर औपचारिक रूप से घोषणा हो सकती है। 

comments

.
.
.
.
.