Sunday, May 28, 2023
-->
shahrukh khan son abram taekwondo coaching pics viral

शाहरुख के बेटे अबराम ने ताइक्वांडो कंपिटीशन में जीता मेडल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही Photos

  • Updated on 2/10/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (shahrukh khan) के बेटे अबराम खान (Abram Khan) ने हाल ही में ताइक्वांडो कंपिटीशन में गोल्ड मेडल जीता है जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Shivaan Ratnani & AbRam Khan won gold medal at the taekwondo championship @iamsrk @dabbooratnani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Feb 9, 2020 at 3:30am PST

शाहरुख के बेटे अबराम ने ताइक्वांडो कंपिटीशन में जीता मेडल
बता दें अबराम काफी समय से ताइक्वांडो की ट्रेनिंग ले रहे हैं। वहीं मशहूर फैशन फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी (Dabboo Ratnani) के बच्चें भी उसी जगह से ताइक्वांडो ट्रेनिंग ले रहे हैं। इन तस्वीरों ेमं अबराम की कोच किरन भी उनके साथ नजर आ रही हैं। शाहरुख अक्सर अपने बेटे को आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करते रहते हैं। 

शाहरुख ने खुद का बनाया मजाक
कुछ समय पहले शाहरुख ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक खुलासा किया था। उनका कहना था कि वह काफी समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं, उन्हें ऐसा लगता है जैसे उनके पास कोई काम ही नहीं है। उनका ये भी कहना था कि उनको बस कार्यक्रम के न्योतें मिल जाते हैं। 

शाहिद की बेटी मिशा के बर्थडे पर इन क्यूट स्टार किड्स ने मचाया धमाल, देखें Pics

सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख एक बड़े बजट में बन रही कॉमिक एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं जिसकी शूटिंग साल 2020 में की जाएगी। बताया जा रहा है कि शाहरुख ने अभी तक इस तरह की फिल्म नहीं की है। फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है जिसके बाद इसकी शूटिंग लोकेशन फाइनल की जाएगी। वहीं फिल्म में किसी बड़ी एक्ट्रेस को कास्ट करने की बात चल रही है। 

viral photo: शाहरुख खान ने शेयर की गणेश विसर्जन की तस्वीरें, बेटे अबराम ने ऐसे की पूजा

इसके अलावा शाहरुख खान अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (brahmastra) में कैमियो करते नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक शाहरुख ने कुछ दिन पहले फिल्म का एक सीन फिल्म सिटी के एक स्टूडियो में शूट किया था जिसमें उनका किरदार vfx पर आधारित होगा। 

तो वहीं शाहरुख ने कबीर खान (Kabir Khan) की नई वेब सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी : आजादी के लिए (The Forgotten Army)' अपनी आवाद दी है।

 एक बार फिर पर्दे पर तहलका मचाने के लिए शाहरुख खान हैं तैयार, होगा कॉमिक एक्शन थ्रिलर

शाहरुख ने नहीं लिए एक भी रुपये
इसी पर बात करते हुए कबीर खान ने कहा कि 'शाहरुख ने इस सीरिज के लिए मेरे से एक भी रुपये नहीं लिए हैं। सीरीज में शाहरुख ने बहुत ही विनम्रता से आवाज दी है। यह सत्य घटना पर आधारित है, इसलिए प्रत्येक एपिसोड से पहले कुछ मिनट का परिचय रियल फुटेज के साथ दिया गया है। जहां पर शाहरुख ने आवाज दी है।'

उन्होंने आगे ये भी बताया कि 'जब यह एक फिल्म की कहानी थी, तब भी मैंने शाहरुख से इस बारे में बात की थी। उस वक्त मैं चाहता था कि शाहरुख यह फिल्म करें। लेकिन यह बन नहीं पाई।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.