Tuesday, Sep 26, 2023
-->
shahrukh khan starrer jawan teaser will be out on this date

शाहरुख खान की Jawan का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज! यहां देखें

  • Updated on 4/28/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने 'पठान' के जरिए बॉक्सऑफिस पर धुआंधार वापसी की। अब इस फिल्म के बाद एक्टर की 'जवान' का लोग बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के टीजर के बारे में हर अपडेट को जानने के लिए फैंस बेकरार हैं। फिल्म इसी साल जून में रिलीज होने वाली है। जिसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। फिल्म क्रिटिक्स एक्टर केआरके ने जवान के टीजर की रिलीज डेट के बारे में सोशल मीडिया पर सूचना दी है। 

शाहरुख की 'जवान' का टीजर को लेकर बड़ा अपडेट

केआरके (कमाल आर खान) ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए शाहरुख की जवान का टीजर की रिलीज डेट अनाउंस की है।उन्होंने बताया कि फिल्म का टीजर 2 मई को जारी किया जाएगा। केआरके ने अपनी पोस्ट में जवान के ब्लॉकबस्टर होने का भी दावा किया है। 

बता दें कि इंटरनेट पर केआरके का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। अगर यह खबर सच है तो शाहरुख के फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं है। इस पोस्ट के कमेंटसेक्शन में लोग फिल्म को लेकर ताबड़तोड़ कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि शाहरुख खान ने करीब चाल साल बाद पठान के जरिए धमाकेदार वापसी की है। इस फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई करते हुए अपने नाम कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं।

इस फिल्म के बाद लोग 'जवान' पर टकटकी लगाकर बैठे हैं। एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख  के अलावा विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और प्रियाणि मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। 
 

comments

.
.
.
.
.