Sunday, Apr 02, 2023
-->
shahrukh khan surprise fans outside mannat greet them with signature pose

Pathaan की रिलीज से दो दिन पहले शाहरुख के घर के बाहर लगा फैंस का तांता, देखें वीडियो

  • Updated on 1/23/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। शाहरुख खान की फिल्म पठान को रिलीज होने में केवल दो दिन का ही समय बाकी है। फैंस अपने किंग खान को चार साल बाद के लंबे इंतजार के बाद पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उससे पहले शाहरुख ने अपने चाहने वालों के लिए बीता रविवार बेहद ही खास बना दिया। बता दें कि सोशल मीडिया पर #AskSRK सेशन के बाद शाहरुख ने अपने फैंस के साथ मन्नत के बाहर मुलाकात की। 

शाहरुख ने दिया संडे सरप्राइज 
एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म पठान का फैंस बेहद उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। अपने फेवरेट स्टार को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर एक्शन करते देखना शाहरुख के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं। लेकिन इससे पहले ही शाहरुख ने अपने चाहने वालों का यह संडे बेहद खास बना दिया है। आपको बता दें कि किंग खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे अपने घर मन्नत के टेरेस पर खड़े होकर फैंस से रूबरू होते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ तौर देखा जा सकता है कि शाहरुख अपने फैंस को ढ़ेर सारा प्यार दे रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शाहरुख ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'प्यारे से संडे की शाम के लिए आप सभी का शुक्रिया। माफी चाहता हूं , लेकिन उम्मीद है कि लाल गाड़ी वालों ने अपनी कुर्सी की पेटी बांध ली थी। पठान के लिए अपनी टिकट बुक करें।'

पठान की एडवांस बुकिंग है शानदार
मीडिया रिपोर्टस की मुताबिक पठान की एडवांस बुकिंग जोरो शोरों से चल रही है। विदेशों में भी फिल्म को लेकर खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो जा रही है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.