Sunday, May 28, 2023
-->
shahrukh khan wife gauri khan her post on twitter after troll

अश्लील फोटो शेयर करने पर ट्रोल हुईं गौरी खान, डिलीट करनी पड़ी पोस्ट

  • Updated on 7/25/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (shahrukh khan)  की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में गौरी ने अपने  ट्विटर अकाउंट पर एक पेटिंग की फोटो शेयर की जिसकी वजह से वह काफी ट्रोल होने लगी।

Image result for shahrukh-khan-wife-gauri-khan-her-post-on-twitter-after-troll

इस वजह से गौरी खान हुई ट्रोल
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा-ब्लैक ड्रामा #robertoferri #interiordesign #design #decor"

बता दें इस पोस्ट पर यूजर्स ने उन पर न्यूडनेस को प्रमोट करने के आरोप लगाने लगे। वहीं कुछ यूजर्स ने उनके इस पोस्ट की आलोचना की। इस वजह से उन्हें अपनी ये पोस्ट डिलीट करनी पड़ी।

एक क्लिक में पढ़ें, Bollywood से जुड़ी Top खबरें

ये होंगे शाहरुख के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' की रीमेक में नजर आ सकते हैं।

वहीं शाहरुख ने अपने बेटे आर्यन (Aryan) के साथ फोटो शेयर की है जिसमें दोनों ने जर्सी पहनी हुई है और शाहरुख की जर्सी पर लिखा है 'मुफासा' और वहीं आर्यन की जरसी पर लिखा है 'सिंबा'। इस पोस्ट को देखकर कयास लगाया जा रहा है कि आर्यन Disney animated film, The Lion King के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। ये फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी।

2019 में अब तक इन फिल्मी सितारों के लाडलों ने किया बॉलीवुड में डेब्यू

वहीं गौरी खान भी एक सफल महिला हैं उनका खुद का इंटीरियर डिजाइनर का बिजनेस है जिससे उन्होंने कई घरों को डिजाइन किया है।  इससे पहले गौरी और उनके बेटे अबराम (Abram Khan)  को संडे वीकेंड पर बंद्रा के माउंट मैरी चर्च के बाहर स्पॉट किया गया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

'द स्काई इज पिंक' का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सिलेक्शन

इस लुक में गौरी और अबराम आए नजर
इस दौरान गौरी काफी सिंपल लुक में नजर आई। उन्होंने  ब्लैक टाइटस और ब्लैक टी शर्ट पहनी हुई थी। वहीं अबराम टी शर्ट और शॉट्स पहने हुए थे। बता दें गौरी और शाहरुख के बेटे अबराम पाप्युलर स्टार किड्स में से एक हैं। अक्सर अबराम की कोई न कोई फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.