Sunday, Jun 04, 2023
-->
shahrukh khans daughter suhana khan shared a photo in white skirt jsrwnt

शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने लॉन्ग स्कर्ट में शेयर की ये फोटो

  • Updated on 11/26/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटिल। शाहरुख खान (shahrukh khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले ही सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। सुहाना अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं और उनके फैंस को ये फोटोज बहुत पसंद आती है। कुछ ही घंटो के भीतर सुहाना की फोटोज पर लाखों लाइक आ जाते हैं।

सुहाना के इंस्टाग्राम पर 12 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सुहाना ने हाल ही में एक फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने स्कर्ट पहना हुआ है और बहुत ही प्यारा सा पोज देती नजर आ रहीं हैं। इसके कैप्शन में सुहाना ने लिखा 'देखो मुझे स्कर्ट में'। बता दें स्कर्ट के साथ उन्होंने क्राप टॉप पहना है और अपने लंबे बाल खोले हुए हैं। यह फोटो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रही है। 

पूरी दुनिया है कंगना रनौत की दीवानी लेकिन क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस का कौन है फेवरेट?

सुहाना काफी दिन से पिता शाहरुख खान और मां गौरी खान के साथ आईपीएल 2020 के चलते दुबई में एन्जॉय कर रहीं थीं।यहां तक की इस बार शाहरुख खान के अपना जन्मदिन भी वहीं मनाया। 

पूरे 22 साल बाद मलाइका ने ‘छैयां छैयां’ पर किया जबरदस्त डांस, Video हो रहा वायरल

स्किन कलर पर ट्रोल होने पर सुहाना ने दिया जवाब 

कुछ दिन पहले सुहाना ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की थी जो चर्चा का विषय बन गई थी। सुहाना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जहां उन्होंने अपने स्किन टोन को लेकर ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी थी। सुहाना ने उन यूजर्स के कमेंट्स को साझा किया जिन लोगों ने उनके रंग को लेकर उनका मजाक बनाया था। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि अगर आप 5'7 और आपका कलर साफ नहीं है तो आप सुंदर नहीं हैं। मैं 5'3 की हूं और ब्राउन कलर की हूं। इसके बाद भी मैं खुश हूं और आपको भी होना चाहिए। 

सुहाना की यह हॉट तस्वीर मचा रही है तहलका, बालों के साथ खेलती हुई आईं नजर

शॉर्ट फिल्म में कर चुकी हैं काम

बता दें कि पिछले साल सुहाना की शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' (The Grey Part of Bule) रिलीज हुई थी जो खूब चर्चा में रही। इस फिल्म कही कहानी एक यंग कपल के इर्द- गिर्द घूमती है। इस फिल्म को थियोडर गिमेनो ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि सुहाना न्यूयॉर्क में फिल्मेकिंग की पढ़ाई कर रही हैं।

शाहरुख की ही तरह उनकी बेटी का भी सपना है बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से अपनी अलग पहचान बनाना। इसलिए सुहाना एक अच्छी एक्ट्रेस बनने के लिए पूरी जान लगा रही हैं। अपने कॉलेज के दिनों में भी सुहाना ने कई स्टेज शो में हिस्सा लिया था। पॉपुलैरिटी के मामले में भी सुहाना अपने पिता से कम नहीं है। 

comments

.
.
.
.
.