नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। इस फिल्म के जरिए शाहरुख ने करीब चार साल के बाद बड़े पर्दे धमाकेदार वापसी की है। बॉलीवुड में काफी टाइम के बाद किसी फिल्म को लेकर लोगों में इतना जोश और एक्साइटमेंट में नजर आई है। आज यह फिल्म सिनेमाघरों में उतर गई है जिसमें शाहरुख खान के साथ दर्शकों को दीपिका और जॉन के किरदार ने भी काफी लुभाया है।
धमाकेदार वापसी से खुश हुए शाहरुख के फैंस इस फिल्म के बारे में दर्शकों की प्रतिक्रिया काफी पॉजीटिव रूप से सामने आ रही है। लोग 'पठान' में शाहरुख की ताबड़तोड़ परफोर्मेंस देख कर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान ने करीब दस मिनट का कैमियो रोल किया है, जिसमें वे पठान को मुसीबत से बचाते हुए नजर आ रहे हैं। 'पठान' में बादशाह और टाइगर की जोड़ी को देखकर फैंस की खुशी की ठिकाना नहीं है।
Pathaan Review : 'Zero' के हीरो, 23 के Pathaan, छा गए शाहरुख खान
शाहरुख और सलमान की जगह कौन ? बता दें कि पठान के एक सीन में शाहरुख और सलमान एक साथ बैठकर बातें कर रहे हैं कि उनकी जगह अब कौन लेगा।शाहरुख कहते हैं कि 'तीस साल हो गए यार..अब छोड़ देना चाहिए।' इसपर सलमान कहतेें हैं कि हमारी जगह लेगा कौन ? इसके बाद किंग खान सोचते हुए इशारों - इशारों में कहते हैं कि वो हैं न , जिसपर सलमान सिर हिलाकर मना कर देते हैं। फिर सलमान एक और व्यक्ति की तरफ इशारा करते हैं जिसे शाहरुख मना कर देते हैं। फिर शाहरुख कहते हैं कि 'हमें ही करना पड़ेगा भाई, देश का सवाल है.... बच्चों पर नहीं छोड़ सकते।'
पठान के इस सीन को बॉलीवुड से जोड़ कर देखा जाए, तो फिल्म इंडस्ट्री में दोनों सुपरस्टार्स का सिक्का आज भी कायम है। फिल्म इंडस्ट्री में बेशक नए हीरो की एंट्री हो गई है लेकिन जो बात शाहरुख और सलमान में है वो किसी में और में नहीं हैं। इसी बात को लेकर पठान का डायलॉग देखा जा सकता है जो साफतौर नए हीरोज को लेकर कहा गया है।
‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना...
जदयू को छोड़ने वाले अजय आलोक को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
बिहार में जाति आधारित आंकड़े आने के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के...
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करेगी...
अजय माकन को पवन बंसल की जगह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया
बंगाल की जनता के बकाए का भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा: TMC नेता...
SEBI ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अफवाह का खंडन या पुष्टि करने की...
दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार
राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था