Thursday, Mar 30, 2023
-->
shahrukh will not promote pathaan in kapil sharma showand bigg boss 16

'पठान' रिलीज से पहले मीडिया से बच रहे हैं शाहरुख, कपिल और सलमान के शो को किया इनकार

  • Updated on 1/20/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'पठान' को लेकर फैंस में काफी बज बना हुआ है। इस फिल्म में शाहरुख 2018 के बाद नजर आने वाले हैं। फिल्म को रिलीज होने में केवल कुछ दिन ही बाकी है ऐसे में 'पठान' खूब चर्चाओं में बनी हुई है। यह फिल्म गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले यानी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है। वहीं फिल्म के स्टारकास्ट ने पूरी तरह से मीडिया से दूरी से बना ली है।

कपिल शर्मा शो और बिग बॉस में नहींं जाएंगे शाहरुख
आपको बता दें कि ना ही शाहरुख मीडिया में इंटरव्यू दे रहे है और ना ही वह किसी रियलिटी शो में जा रहे हैं लेकिन शाहरुख सीधे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ रहे हैं। वहीं अब यह खबर सुर्खियों में बनी हुई है कि शाहरुख ने 'द कपिल शर्मा शो' में आने से मना कर दिया है। वहीं रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में जाने का भी किंग खान का कोई इरादा नहीं लग रहा है। गौरतलब है कि शाहरुख की फिल्म 'पठान' में सालमान खान का भी एक स्पेशल कैमियो रोल है, इसीलिए ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि शाहरुख और सलमान एक साथ बिग बॉस में 'पठान' को प्रमोट करते नजर आएंगे। 

जानकारी के मुताबिक कपिल शर्मा सहित उनकी पूरी टीम ने कई बार शाहरुख से शो में आने की रिक्वेस्ट की, लेकिन शाहरुख ने आने से मना कर दिया है। बता दें कि 'पठान' रिलीज से पहले ही काफी पॉपुलैरिटी बटोर चुकी है। फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया है और इसकी एडवांस बुकिंग भी जोरों शोरों से चल रही है। 

25 जनवरी को रिलीज होगी पठान 
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' वर्ल्डवाइड 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। एडवांस बुकिंग से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म वर्ल्ड वाइड अच्छा कलेक्शन कर सकती है। 
 

comments

.
.
.
.
.