Tuesday, May 30, 2023
-->

करीना के बेटे तैमूर का शाहरुख खान के साथ है ये कनेक्शन

  • Updated on 2/16/2017

Navodayatimes

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। करीना कपूर खान और सैफ अली खान का बेटा तैमूर अली खान दो महीने पहले पैदा हुआ था। पैदा होते ही वो अपने नाम को लेकर चर्चा में आ गया था और एक बार फिर से वह चर्चा का पात्र बन चुका हैं। क्योंकि इस बार तैमूर के पिता यानी खुद सैफ अली खान ने सभी कंट्रोवर्सी को तोड़ते हुए तैमूर के नाम का समर्थन किया हैं। 

आलिया भट्ट के बारे में आतिया शेट्टी ने की ऐसी बात की...

फिल्म 'रंगून' का प्रमोशन करने आए सैफ अली खान ने कहा है कि आज दुनिया मे इस्लाम को लेकर डर जैसा माहौल बना हुआ है लेकिन नाम में क्या रखा है। इस को लेकर तूल नहीं दिया जाना चाहिए।

सैफ अली खान ने कहा कि 'मैं कहना चाहता हूं कि तैमूर एक अच्छा नाम हैं। मुझे ये पता है कि यह एक तुर्की शासक था जो की बेरहम था लेकिन उसका नाम तिमूर था और मेरे बेटे का नाम तैमूर है जो सुनने में एक जैसा लगता हैं। ऐसे तो अशोक भी एक हिंसक नाम हैं। यही नहीं तिमूर के एक बेटे का नाम शाहरुख था तो ऐसे में क्या कर सकते हैं...।'

बॉलीवुड का स्टारडम मुझे नहीं करता आकर्षित: अमित साध

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 'मैं नहीं चाहता कि अपने बच्चे का नाम आज के दौर में चल रहे नाम की तरह हो। मैं जानता हूं कि इस समय पूरी दुनिया में इस्लाम को लेकर एक भय बना हुआ है। मुझे नहीं पता कि हम अपने बारे में धार्मिक तरीके से क्यों सोचते हैं लेकिन मैं अपने बेटे का नाम अलेक्जेंडर के नाम पर नहीं रख सकता न ही उसे राम के नाम से बुला सकता हूं। तो ऐसे में क्यों न हम उसे एक मुस्लिम नाम दे। ताकि लोग जैसे ही उससे मिले तो कह सके कि कितना अच्छा है यह, जिससे नाम से संबंधित सारा विवाद खत्म हो जाए। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.