Thursday, Mar 30, 2023
-->
shahukh-rikshew-ride-with-these-actress

शाहरुख संग रिक्शे की सवारी पर निकली ये खूबसूरत हसिनाएं, देखें तस्वीर

  • Updated on 2/2/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के अलीबाग वाले फार्म हाउस को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सील कर दिया है।कहा गया है की ये कार्रवाई बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम के तहत की गई है। इस मामले में किंग खान को नोटिस भी भेजा गया है। शाहरुख को 90 दिन में इस नोटिस का जवाब देना होगा।

'पद्मावत' के खिलजी और रतन सिंह के बीच छिड़ी Real जंग, कहा- मैं इस किरदार में ज्यादा फिट

ये खबर सुनकर लगा था शाहरुख परेशान होंगे लेकिन एेसा बिलकुल भी नहीं है। ये शाहरुख के ट्विटर अकाउंट से पता लग गया है। शाहरुख ने अपने आने वाली फिल्म 'जीरो' की एकट्रेस कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर साझा की है।

'परी' नहीं चुड़ैल बनी अनुष्का, इस अंदाज में डराने के लिए वायरल की Video

इस तस्वीर में शाहरुख रिक्शा चला रहे है और दोनों एकट्रेस पिछे रिक्शे पर बैठी हैं। शाहरुख ने तस्वीर का कैप्शन दिया है- Best memories begin with insane ideas...Girls taking me along for a ride called #Zero

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.