Saturday, Jun 10, 2023
-->
shailesh lodha talks about leaving tarak mehta ka ooltah chashma target asit modi

Shailesh Lodha ने असित मोदी पर कसा तंज, बताई शो छोड़ने की असली सच्चाई

  • Updated on 2/26/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इतने सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इसी बीच शो से कई एक्टर्स ने विदा भी ले ली। इन्हीं में से एक हैं शैलेश लोढ़ा। शैलेश ने तारक मेहता को अचानक से छोड़ने का फैसला करके सभी को चौंका दिया था। इसके बाद से एक्टर और शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के बीच अनबन चल रही है। अक्सर इन दोनों को एक-दूसरे पर तंज कसते हुए देखा जाता है। अब शैलेश ने शो को छोड़ने के पीछे की असली वजह खुलकर बताई है।

शैलेश लोढ़ा ने बताई तारक मेहता शो छोड़ने की वजह
बता दें कि हाल ही में एक्टर एक साहित्यिक कार्यक्रम  में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान शैलेश ने कई कविताएं भी सुनाईं। वहीं जब एक्टर से तारक मेहता शो को छोड़ने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "जो छूट गया अब उसके बारे में क्या ही बात की जाए। आप मेरी बात को इशारों में समझने की कोशिश करना। किताब छपवाने वाले पब्लिशर हीरे की अंगूठी पहनकर घूम रहे हैं और लेखक को अपनी ही किताब को छपवाने के लिए पैसे देने पड़ रहे हैं। दूसरों की प्रतिभाओं से पैसे कमाने वाले व्यापारी लोग अगर खुद को दूसरों से प्रतिभाशाली और बड़ा समझने लगे, तब किसी को उन्हें बताना चाहिए कि आप दूसरों की काबिलियत और प्रतिभाओं से पैसे कमाने वाले लोग हैं।"

प्रोड्यूसर कभी एक्टर से बड़ा नहीं होता
इसके साथ ही शैलेश ने आगे कहा कि "जो लोग दूसरों की प्रतिभाओं से पैसे कमाते हैं वह लोग प्रतिभाशाली व्यक्ति से बड़े नहीं हो सकते हैं। या मैं कहूं कि दुनिया में कोई भी प्रोड्यूसर किसी कलाकार से बड़ा नहीं हो सकता है। हमें यह समझना होगा कि ये लोग व्यापारी है। मैं एक कवि और एक्टर हूं और जब कभी कोई व्यापारी मेरी प्रतिभा पर या अभिनेता या कवि होने पर  हावी होगा तो मैं अपनी आवाज जरूरी उठाऊंगा।"

comments

.
.
.
.
.