Friday, Sep 29, 2023
-->
shailesh r singh thought about contoversy

प्रोडयूसर शैलेश आर सिंह नहीं मानते- कंट्रोवर्सी दर्शकों को सिनेमा थियेटर तक लाती है

  • Updated on 7/25/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक दशक से भी अधिक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुके मशहूर प्रोडयूसर शैलेश आर सिंह (shailesh r singh) ने अपनी विषय परक और कंटेंट प्रधान फिल्मों की वजह से एक अलग पहचान बनाई है। स्वतंत्र निर्माता के रूप में उन्होंने अब तक कई फिल्मों का निर्माण किया है।

अब शैलेश की दो फिल्में एक के बाद एक रिलीज होने जा रही है। 'जजमेंटल है क्या' और 'जबरिया जोड़ी'। दोनों ही फिल्मों की खूब चर्चाएं हो रही हैं और दर्शकों को दोनों ही फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। यही नहीं शैलेश ने अपनी अगली फिल्म 'हुड़दंग' की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

Navodayatimesअपने फिल्मी सफर के बारे में बात करते हुए शैलेश आर सिंह कहते हैं 'मैंने अब तक 16 फिल्मों का निर्माण किया है, जिनमें से 10 फिल्में नये निर्देशकों द्वारा बनायी गयी हैं। एक इंडिपेंडेंट प्रोडयूसर के रूप में, मुझे जो बात आकर्षित करती है और प्रभावित करती है, वह सिर्फ और सिर्फ कहानी होती है और कुछ नहीं। मेरा मानना है कि कंटेंट में बात होनी चाहिए, फिर चाहे वह कमर्शियल फिल्म हो या फिर इंडिपेंडेंट फिल्म हो। कैरेक्टर्स का सही होना जरूरी है।'

कंटेंट ही किंग है, इस बात पर जोर देते हुए शैलेश आगे कहते हैं 'आज हर दर्शक को अच्छा कंटेंट चाहिए। उन्हें औसत विषय नहीं चाहिए। पहले एक जमाना था, जब फिल्मों में सुपरस्टार नहीं होते थे, तो लोग फिल्में देखने ही नहीं जाते थे। लेकिन अब चीजें बदल गयी हैं। जमाना बदला है। अब लोग थियेटर में केवल अच्छी फिल्में देखने जाते हैं। हां, यह बात भी सही है कि स्टार्स की वजह से सबसे बड़ा मुनाफा यह होता है कि स्टार्स की वजह से फिल्मों की ओपनिंग मिलती है। लेकिन स्टार्स भी बुरी फिल्म को बचा पाने में समर्थ नहीं होते हैं।

Navodayatimesटैलेंटेड प्रोडयूसर ने इस पर भी प्रकाश डालते हुए अपनी बात रखी कि अब विवादों की वजह से लोग थियेटर नहीं आते हैं.
हाल ही में अपन फिल्म जजमेंटल है क्या को लेकर हुए विवादों के बारे में शैलेश ने कहा कि  मैं इस बात पर जरा भी यकीन नहीं करता हूं कि कोई भी पब्लिसिटी, अच्छी पब्लिसिटी होती है, यह मुहावरा आज के दौर पर फिट  बैठता है. मैं बिल्कुल नहीं मानता हूं कि विवादों की वजह से लोग थियेटर आते हैं या आयेंगे। हम भी शैलेश की इन बातों से सहमत हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.