नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पठान फिल्म के गाने बेशर्म रंग को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है। जिसमें पायल रोहतगी और शर्लिन चोपड़ा के बाद शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना भी विवाद में उतर आए है। मुकेश खन्ना, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म के पहले गाने 'बेशर्म रंग' को अश्लील बता रहे है। अभिनेता ने कहा कि गाने में जानबूझ कर भगवा रंग की बिकनी पहनी गई है। यह किसी गुस्ताखी से कम नहीं है।
बेशर्म रंग में दीपिका की बिकनी पर विवाद आपको बता दें कि शाहरुख खान करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले है। अभिनेता एक्शन फिल्म पठान के जरिए एक बार फिर बॉलीवुड में दमदार वापसी करने को तैयार है। हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज हुआ है, जिसको लेकर कई तरह के विवाद सामने आ रहे है। गाने के एक सीन में दीपिका ने बिकनी पहनी हुई है। जिसके रंग को लेकर, यह गाना विवादों में आ गया है। 'बेशर्म रंग' सॉन्ग में दीपिका ने संतरी रंग की बिकनी पहनी हुई है। जिसके साथ अभिनेत्री का बेहद बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है।
भगवा रंग आस्था का प्रतीक गाने के स्टेप्स और बिकनी के रंग को लेकर लगातार विरोध हो रहा है। कई धार्मिक संगठनों का कहना है कि भगवा रंग आस्था का प्रतीक है और इस रंग के कपड़े पहनकर डांस करना गलत है। आपको बता दें कि इससे पहले पठान फिल्म का पोस्टर भी विवादों में आ चुका है, जिसके बाद फिल्म के गाने को भी विरोध का झेलना पड़ रहा है। इस विवाद में अब तक कई लोगों के बयान सामने आ चुके है, जिसके बाद अभिनेता मुकेश खन्ना भी विवाद में उतर आए है।
आपको बता दें कि 'शक्तिमान' फेम एक्टर मुकेश खन्ना पठान के गाने पर भड़के हुए दिखाई दे रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'बेशर्म रंग' सॉन्ग पर मुकेश खन्ना का कहना है कि, "आज कल के बच्चे टीवी और फिल्म देख कर बड़े हो रहे हैं, इसीलिए सेंसर बोर्ड को ऐसे गानों को पास नहीं करना चाहिए।"
बिना कपड़ों के भी बनने लगेंगे गाने मुकेश खन्ना ने पठान के गाने पर तंज कसते हुए कहा कि "हमारा देश कोई स्पेन है, जिसमें इस तरह के सॉन्ग फिल्माए जाएं, अभी आधे कपड़ों में गाने बनाए जा रहे हैं। आगे आने वाले टाइम में बिना कपड़ों के भी गाने बनने लगेंगे।" वे आगे कहते हैं कि "मुझे समझ नहीं आता है कि सेंसर बोर्ड इस तरह के गाने को पास ही क्यों करता है।"
शक्तिमान एक्टर आगे कहते हैं कि "क्या मेकर्स को पता नहीं है कि भगवा रंग एक धर्म और सम्प्रदाय के लिए बहुत मायने रखता है। यह रंग शिवसेना और आरएसएस के झंडे में भी है। आप अमेरिका जैसे देश में उनके झंडे के रंग की बिकनी पहन सकते हैं पर भारत में ऐसा करने की इजाजत बिल्कुल भी नहीं है।" मुकेश खन्ना अपनी बात को बढ़ाते हुए कहते हैं कि "इस सॉन्ग में जानबूझकर भगवा रंग के कपड़े पहने गए है, जो किसी गुस्ताखी से कम नहीं है।"
नीतीश कुमार की ओर से बुलायी गई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे...
पहलवान विनेश फोगाट का सवाल- डर और दहशत के इस माहौल में क्या बेटियों...
ChatGPT के CEO ऑल्टमैन ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
संजीव जीवा हत्याकांड: अदालत में सुरक्षा संबंधी चूक पर ध्यान केंद्रित...
इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन : केजरीवाल के भाषण में लगे...
मोदी सरकार द्वारा घोषित MSP किसानों के लिए नुकसानदायक: ऑल इंडिया...
CBI ने विमानन सलाहकार दीपक तलवार के खिलाफ दायर किया पूरक आरोपपत्र
आईजीआई एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा के लिए अब स्मार्टफोन की जरूरत नहीं
शख्स ने फोन पर कहा सीआईएसएफ मेरे बैग में रखे बम का नहीं लगा सकी पता
राजस्थान में चुनावी हलचल के बीच RSS प्रमुख भागवत पहुंचे उदयपुर