Friday, Jun 02, 2023
-->
shaloo jindal becomes winner of zee5 reality show dilli darlings

इस खासियत की वजह से शालू जिंदल बनी रियलिटी शो ‘दिल्ली डार्लिंग्स’ 2019 की विजेता

  • Updated on 10/5/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में ZEE5 रियलिटी शो ‘दिल्ली डार्लिंग्स’ (dilli darlings) की शालू जिंदल (shaloo jindal) को विजेता घोषित किया है। बता दें इस टीवी एपिसोड में शालू जिंदल, पूजा दुआ, रश्मि सचदेवा, गुनीत विर्दी और सीमा गुम्बर शामिल थे।

shaloo jindal

इस शो में इन महिलाओं की अनोखी कहानी को दिखाई गया है, जिसके लिए इनके घर में कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी 24 घंटे इनकी निगरानी की जाती थी। इस रिएलिटी शो में दिल्ली की उन 10 महिलाओं की कहानियां दिखाई गयी हैं जिनको पार्टी करने का बहुत शौक है। इन महिलाओं में कोई हाउसवाइफ है तो कोई किसी कंपनी की सीईओ, किसी का सैलून भी है, तो कोई अपनी इवेंट कंपनी की मालिक है।

'सांड की आंख' के लिए यूजर्स कर रहे तापसी को ट्रोल, बोलीं- मैं एक्टिंग करना छोड़ देती हूं

इस शो में शालू एक हाउसवाइफ हैं, शालू का एक बेटी भी है, उनको डांस और पार्टी करने का शौक है, शालू को क्वीन बी के नाम से भी जाना जाता है।
 

comments

.
.
.
.
.